Ticker

10/recent/ticker-posts

Advertisement

CBSE Result 2020: सीबीएसई ने जारी की 12वीं की रिज़ल्ट, परीक्षा में 92.15 फीसदी अंक हासिल कर लड़कियों ने मारी बाजी-kishanganj Times


अकील आलम
Kishanganj (bihar)-केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा बारहवीं परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के मुताब‍िक इस साल 88.78% छात्रों ने 12 वीं सीबीएसई परीक्षा उत्तीर्ण की है। इस साल परीक्षा में त्रिवेंद्रम, बेंगलुरु और चेन्नई प्रदर्शन के मामले में टॉप थ्री रहे हैं।इस साल जहां दिल्ली जोन में 94.39% परिणाम आया है, वहीं लड़कियों का प्रतिशत 92.15 प्रतिशत रहा। बता दें कि इस साल लड़कियों ने लड़कों से 5.96% बेहतर प्रदर्शन किया है। देश में कोरोना वायरस के मामलों की बढ़ती संख्या के कारण CBSE को लंबित बोर्ड परीक्षा रद्द करनी पड़ी थीं। हालांकि, सीबीएसई ने कहा है कि वो कक्षा 12 वीं के छात्रों के लिए एक वैकल्पिक परीक्षा आयोजित करेगा, जो अपने परिणाम में सुधार करना चाहते हैं।स्थिति अनुकूल होने पर वैकल्पिक परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार सीबीएसई की आधिकारिक साइट cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर परिणाम देख सकते हैं।

एक नजर में रिजल्ट-
◆ कुल पंजीकृत छात्रों की संख्या- 12,03,595
◆ परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की संख्या- 11,92,961
◆ परीक्षा में पास होने वाले छात्रों की संख्या- 10,59,080
◆ कितना रहा कुल पास प्रतिशत- 88.78 प्रतिशत
◆ छात्राओं का पास प्रतिशत - 92.15 फीसदी
◆ छात्रों का पास प्रतिशत - 86.19 फीसदी
◆ इस साल सीबीएसई 12वीं में छात्रों का कुल पास प्रतिशत पिछले साल की तुलना में 5.38 फीसदी ज्यादा रहा। पिछले साल कुल 83.40 फीसदी स्टूडेंट्स सफल रहे थे।

Post a Comment

0 Comments