कीचड़मय सड़क पर चलने को मजबूर ग्रामीण। |
मुन्तजिर आलम
Kishanganj (bihar)- जिले के ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र के कठारो महादलित टोला में पक्की सड़क नहीं होने से बारिश के बाद गांव की स्थिति नरकीय हो गयी है। हालत यह है कि बारिश के बाद से गांव की सड़क कीचड़ में तब्दील हाे गई है। लोगों को गांव से बाहर हाट बाजार जाने के लिए सड़क पर निकलते ही घुटने भर कीचड़ को पार कर जाने को मजबूर हैं।
ठाकुरगंज प्रखंड छेत्र अंतर्गत खारुदह पंचायत स्थित कठारो महादलित गांव वार्ड संख्या 4 से छत्तर कठारो दुर्गा मंदिर तक जाती है। इस गांव का यही एक मुख्य सड़क जो पौआखाली बाजार जानी वाली सड़क से जुड़ती है एवं प्रखंड मुख्यालय और जिला मुख्यालय तक जाती है। विगत कई दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण उक्त कच्ची सड़क अब कीचड़ में तब्दील हो चुका है। जिसमें लोगों का पैदल आनाजाना भी इस रास्ते से दूभर हो गया है। ग्रामीणों ने सड़क की बदतर स्थिति पर आक्रोश व्यक्त करते हुए अतिशीघ्र सड़क निर्माण की मांग की हैं। ग्रामीणों ने बताया कि आजादी के दशकों बाद भी एक अदना सा सड़क हमलोगों को नसीब नहीं हो पाया है। बार-बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित इलाके के विधायक को अवगत कराए जाने के बाद भी ग्रामीणों की समस्या बरकरार है।
वही ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई वर्षों से जनप्रतिनिधियों के द्वारा बार-बार आश्वासन दिया जा रहा है लेकिन अभी तक कोई हल नहीं हो पाया है। वहीं स्थानीय ग्रामीण पंकज सिन्हा,राकेश सिन्हा,निर्पति सिन्हा,पवन रॉय, मुनमुन आदि ने बताया कि हल्का भी वर्षा होने पर महादलित टोला के समीप जल जमाव हो जाता है। बरसात में बाजार या ठाकुरगंज ब्लॉक आने-जाने में लोगों को भारी परेशानी होती है। कच्ची सड़क इतनी उबड़-खाबड़ हैं कि पैदल चलना भी मुश्किल है।पक्की सड़क नहीं रहने से बरसात के दिनों में कोई सामाजिक समारोह नही हो पाता है। इसके अलावा महिलाओं को प्रसव कराने को लेकर पीएचसी ले जाने के लिए सड़क के अभाव में एम्बुलेंस वाहन घर तक नहीं आ पाता है।किसान खेतिहार मजदूर का खेत तक जाने का यही मुख्य मार्ग है। इस सड़क को पूरा करने की वर्षों से लंबित मांग पूरी करने की गुहार ग्रामीणों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लगाई है।
0 Comments