Ticker

10/recent/ticker-posts

Advertisement

तबाही की निशान: बाढ़ का पानी निकलते ही दिखने लगा तबाही का आलम,कई सड़क पुल पुलिया ध्वस्त-Kishanganj Times


अकील आलम
किशनगंज (बिहार)- नेपाल को तराई क्षेत्रों सहित महानन्दा के जलग्रहण हिस्सों में कम हुई बारिश के बाद नदियों का जलस्तर में कमी आने लगी हैं।जिले के दिघलबैंक, टेढ़ागाछ सहित कई प्रखण्डों के निचले इलाकों में फैला पानी कम हुआ है पर बाढ़ आने के बाद मचाई गई तबाही का आलम अब दिखने लगी हैं। सोमवार से किशनगंज जिले की प्रमुख नदी कनकई, बूढ़ी कनकई, महानंदा के जलस्तर में कमी आने की वजह से  दिघलबैंक सहित अन्य प्रखंड के कई गांवों में घुसा बाढ़ का पानी  निकलना शुरू हो गया है। दिघलबैंक प्रखंड में बाढ़ से व्यापक नुकसान हुआ है। कई कल्वर्ट, सड़क व पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। दिघलबैंक में बाढ़ का पानी उतर चुका है और पानी निकलते ही एक बार फिर से प्रखंड के पश्चिमी क्षेत्र के सिंंघीमाड़ी,लोहागड़ा और पत्थरघट्टी पंचायतों में हुई बर्बादी का नजारा भी दिखने लगा है।
बाढ़ की पानी तो कम हो गई हैं पर प्रखंड के सिंघीमारी के बनारसी टोला में कलवर्ट टूट गया है जिससे आवागमन बाधित हो गया है। वही गोरिपुर में भी पानी के बहाव में सड़क क्षतिग्रस्त हो गया है। लोहाकांछि चौक के समीप सड़क कट गया है जबकि उसी सड़क पर स्तिथ कलवर्ट भी पानी के तेज बहाव के कारण क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। फुटानीगंज के समीप पुलिया भी क्षतिग्रस्त हो गई है तो वही लोहागड़ा पंचायत की बात करे तो यहां भी बाढ़ ने कहर बरपाया है जहां लोहागड़ा गाँव से कंचनबाड़ी जाने वाली सड़क पानी के तेज बहाव में कट गया है। वही लोहागड़ा से तालगाछ जाने वाली सड़क के समीप पुलिया क्षतिग्रस्त हैं चुके हैं जहां लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है। जबकि करवामनी पंचायत के दुबड़ी से करवामनी जाने वाले सड़क में पुल के समीप सड़क ध्वस्त हो चुकी हैं। फिलहाल एक बार फिर से लोग इस आस में हैं कि जल्द से जल्द इन रास्तों को कम से कम आवागमन लायक बना दे ताकि आमजनों को आवाजाही कर सकें।
                           

Post a Comment

0 Comments