दिघलबैंक प्रखण्ड में आवास का शुभारंभ करते बीडीओ व अन्य। |
किशनगंज (बिहार)- प्रधानमंत्री योजना ग्रामीण योजना के तहत जिले के विभिन्न प्रखंडों द्वारा पूर्ण कराए गए कुल 5716 आवासों का 31 अगस्त 2020 को गृह प्रवेश का आयोजन कराया गया। एवं पूर्ण कराए गए सभी आवाज संबंधित लाभुकों को प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा हस्तगत कराया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत आवास निर्माण में 5,14,440 मानव दिवस का सृजन हुआ। उक्त आशय की जानकारी उप विकास आयुक्त मनन राम द्वारा दी गई। उन्होंने बताया कि जिले के बहादुरगंज प्रखंड में 377, दिघलबैंक में 1138, किशनगंज में 492, कोचाधामन में 683, पोठिया में 1347,टेढ़ागाछ में 283, ठाकुरगंज में 1396 आवास पूर्ण कराए गए।
अलग-अलग प्रखण्ड में आवास योजना का शुभारंभ। |
जिले के विभिन्न प्रखंडों द्वारा जिला पदाधिकारी श्री आदित्य प्रकाश के निर्देशालोक निर्देश आलोक में पूर्ण कराए गए 5716 आवासों को गृह प्रवेश का आयोजन 31 अगस्त 2020 को करा कर पूरे हर्षोल्लास के साथ संबंधित लाभुकों को हस्तगत कराया गया,साथ ही सभी लाभुकों द्वारा एक-एक पौधारोपण भी किया गया। लाभुकों द्वारा इन पौधों के संरक्षण हेतु प्रण भी लिया गया।
0 Comments