Ticker

10/recent/ticker-posts

Advertisement

BSEB इंटर नामांकन :द्वितीय सूची में नाम नहीं है तो दोबारा भरे विकल्प-Kishanganj Times



किशनगंज (बिहार)- बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट 2020-22 सत्र में नामांकन के लिए द्वितीय सूची चयन में जिन छात्र या छात्रा का नाम नहीं है वो दोबारा फिर से कॉलेज या स्कूल का विकल्प भर सकते हैं। बिहार बोर्ड की मानें तो ऐसे विद्यार्थी का चयन प्रथम और द्वितीय सूची में नहीं हो पाया जिन्होंने नामांकन के लिए जिन कॉलेज या स्कूल का विकल्प भरा था। उसमें उनके अंक और आरक्षण श्रेणी के आधार पर संबंधित विकल्प में नहीं हो पाया। ऐसे छात्र फिर से दुबारा विकल्प भर सकते हैं। दुबारा विकल्प भरने से छात्र और छात्रा का नाम तृतीय चयन सूची में आ सकेगा। बोर्ड ने छात्रों को विकल्प भरने से पहले 2019 के कट ऑफ लिस्ट भी देखने का सुझाव दिया है। इससे छात्रों को कॉलेज या स्कूल चयन करने में मदद मिलेगी। ज्ञात हो कि बिहार बोर्ड द्वारा 25 अगस्त को इंटर नामांकन के लिए द्वितीय चयन सूची जारी की जायेगी। इसमें जिन छात्रों का नाम आयेगा उन्हें 25 से 29 अगस्त तक नामांकन ले लेना है। इससे पहले सात से 17 अगस्त तक प्रथम चयन सूची जारी की गयी थी।

स्लाइड-अप के लिए एप से आवेदन का मौका-
बिहार बोर्ड ने छात्रों को स्लाइड-अप करने का मौका एप से भी दिया है। द्वितीय चयन सूची में अगर छात्र को विकल्प वाले कॉलेज या स्कूल पसंद नहीं है तो ऐसे छात्र ओएफएसएस वेबसाइट www.ofssbihar.in पर जाकर स्लाइड-अप आवेदन कर सकते हैं। वहीं बोर्ड ने स्लाइड-अप करने के लिए एप भी बनाया है। छात्र चाहे तो एप के माध्यम से भी स्लाइड-अप कर सकते हैं। इसके लिए यूजर आईडी और पासवर्ड दिया जायेगा। यह गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। 

Post a Comment

0 Comments