Ticker

10/recent/ticker-posts

Advertisement

किशनगंज:शांति समिति की बैठक आयोजित,बीडीओ ने सादगी के साथ पर्व मनाने की लोगों से की अपील-Kishanganj Times

शांति समिति के बैठक में मौजूद पदाधिकारी व अन्य।


किशनगंज (बिहार)- दिघलबैंक प्रखंड मुख्यालय स्तिथ सभागार भवन में आगामी मोहर्रम पर्व त्योहार को लेकर मंगलवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी पूरन साह ने किया। बैठक में सभी थाना के थानाध्यक्ष, प्रखंड प्रमुख सहित जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ श्री साह ने कहा कि कोरोना जैसी माहमारी के कारण लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी गई है ऐसे में हम सभी को लॉकडाउन को लेकर जारी गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए पर्व त्योहार को मनाना है।
बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधि
उन्होंने कहा कि कोरोना माहमारी के कारण मुहर्रम सहित सभी पर्व को सादगी के साथ आपने घरों में मनाए। जैसे ही कोरोना माहमारी खत्म हो जाएगी फिर हम सभी पहले की तरह त्योहारों को मनाएंगे फिलवक्त इस माहमारी में एक दूसरे का सहयोग करें एवं घरों में ही सादगी के साथ त्योहार मनाए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के धार्मिक और राजनीतिक आयोजन का लाइसेंस नहीं दिया जायेगा न ही प्रखंड क्षेत्र में कही मेला का आयोजन होगा। बीडीओ श्री साह ने कहा कि जिस प्रकार दिघलबैंक वासियों ने गंगा जमुना का मिशाल पेश किया है उसी तरह आगे भी सभी धर्म के लोग आपसी सहयोग से मिलजुलकर पर्व मनाएं। उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से कहा कि जिस प्रकार हमेशा से आप लोग प्रशासन की सहयोग किये है इसी तरह आगे भी आपसे सहयोग की आशा करते हैं तथा सभी जनप्रतिनिधि अपने स्तर से वार्ड स्तर तक लोगों को जागरूक करते हुए सादगी के साथ घर मे पर्व मनाने की अपील करें जहां भी आपको प्रशासन की जरूरत पड़े वहां प्रशासन का सहयोग आप ले सकते हैं। प्रशासन हमेशा आमजनों के लिए तैयार है।
वही बैठक को संबोधित करते हुए कोढोबाड़ी के थानाध्यक्ष नीरज कुमार निराला ने कहा कि खुशियां तो मनाएंगे पर दो गज की दूरी पर अगर इसमे थोड़ा सा भी चूक होती हैं तो हम अपने परिवार वालों को ले डूबेंगे इसलिए पूरी हिफाजत के साथ पर्व को मनाने की बात थानाध्यक्ष ने कही। बैठक में बीडीओ पूरन साह, सीआई रविन्द्र झा,थानाध्यक्ष आरिज एहकाम,थानाध्यक्ष नीरज कुमार निराला,थानाध्यक्ष रामचन्द्र यादव, शमीम प्रवेज, प्रमुख पूनम देवी,पूर्व प्रमुख इम्तियाज आलम,मुखिया मोहम्मद इब्राहिम, मुखिया रामप्रसाद,मदन सिंह,फारूक आलम, मुखिया प्रतिनिधि ललित कुमार,संजय कुमार,सद्दाम, सरफराज प्यारे सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments