Ticker

10/recent/ticker-posts

Advertisement

महंगाई: हरि सब्जियों के बढ़े कीमत से आमजन परेशान-Kishanganj Times



अकील आलम
किशनगंज (बिहार)- कोरोना काल में कुछ समय तक नरमी के बाद एक बार फिर से सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं। ऐसे में लोगों की थाली से सब्जी गायब होने लगी है और करेला तो करेला अब तो भिंडी,परबल का स्वाद भी लोगों को कड़वा लगने लगा है। पिछले कुछ दिनों से अचानक सब्जियों के दामों में हुई बढ़ोतरी से आम और खास दोनों वर्ग के लोग परेशान हो उठे हैं। वर्तमान समय में हाट बाजार में कोई भी हरी सब्जी औसतन 40 रुपये प्रति किलो ग्राम से नीचे नहीं है। दिघलबैंक प्रखंड क्षेत्र के टप्पू, तुलसिया, दिघलबैंक, जनता आदि हाट बाजार में 50 से 60 रुपया किलो बैगन और भिंडी 40 रुपये किलो के दाम सुन कर ही सब्जी खरीदने मंडी जाने वाले लोगों के होश उड़ जा रहे हैं। हर सब्जी के स्वाद में तीखापन लाने के काम आने वाली मिर्च की कीमत सब्जियों के स्वाद को फीका कर दे रही है।

 वर्तमान में हरि सब्जि का कीमत-
परबल 60-70 रुपये प्रति किलोग्राम
बैगन 50 रुपये
भिंडी 40 रुपये
खीरा 40 रुपये
कर कच्चू आलु 40 रुपये
झिंगली घेरा 30-40 रुपये
करेला 40-50 रुपये
टमाटर 70-80 रुपये
हरि मिर्च 100 रुपये
 बरबट्टी सिम 80 रुपये
 चैठोल 50 रुपये प्रति किलो के भाव बिक रहे हैं। इस कोरोना माहमारी के बीच आमजन महंगाई के दोहरी मार झेल रहे हैं। वहीं सब्जी व्यवसायियों की मानें तो अधिक बारिश के कारण सब्जियों के पौधों में अब पहले की भांति कम फल लग रहा है जबकि मेहनत अधिक इस वजह से सब्जियों की कीमत में इजाफा देखा जा सकता है।

Post a Comment

0 Comments