Ticker

10/recent/ticker-posts

Advertisement

कामयाबी: अनिल ने UPSC की सिविल सेवा परीक्षा में सफलता अर्जित की,देखें अनिल का एक्सक्लुसिव इंटरव्यू-Kishanganj Times

अपने माता-पिता के साथ अनिल।

किशनगंज (बिहार) प्रतीक बैद (जिला रिपोर्टर)/  जिला मुख्यालय किशनगंज के नेपाल गढ़ कालोनी व ताँती बस्ती निवासी बिनोद बसाक के  द्वितीय पुत्र अनिल को यूपीएससी में मिली सफलता।अनिल ने देश की प्रतिष्ठित परीक्षा यूपीएससी में सफलता हासिल की है। मंगलवार को सिविल सेवा की परीक्षा में अनिल को ऑल इंडिया में 616वां रैंक मिला है। इन्हें दूसरे प्रयास में यह सफलता मिली है। अनिल को संभवतः आईपीएस मिल सकता है। स्कॉलरशिप के सहयोग से काफी हद तक आगे की पढ़ाई में सहयोग मिल सका। आर्थिक स्थिति खराब होने के बावजूद भी अनिल ने हार नहीं मानी।
           अनिल बोसाक से ख़ास बातचीत।

 वर्ष 2014 में आईआईटी दिल्ली में चयन हुआ। वर्ष 2018 में आईआईटी दिल्ली से सिविल इंजीनियरिंग से आईआईटी पूरा  किया। अनिल ने बताया कि रुईधासा के रहने वाले शिक्षक एसके वर्मा सर ने मुझे यूपीएससी को तैयारी के लिए प्रेरित किया। बचपन से ही मेधावी छात्र रहे, वर्ष  2011 में अररिया पब्लिक स्कूल से मैट्रिक, 2013 में 12 वीं की परीक्षा बालमंदिर सीनियर सेकेंड्री स्कूल से पास की। इसके बाद वर्ष 2014 में आईआईटी दिल्ली में दाखिला मिला। अनिल का पैतृक घर ठाकुरगंज के खारुदह में है। रोजी रोटी की तलाश में इनके पिता किशनगंज आये और साइकिल से गाँव गाँव कपड़े की फेरी लगा कर कपड़े बेचकर बेटे का सपना पूरा किया। अनिल को यूपीएससी की तैयारी की प्रेरणा अपने शिक्षक से मिली थी। वहीं अनील ने छात्रों को संदेश देते हुए कहा कि अगर मेहनत किया जाए तो कोई भी परीक्षा कठिन नहीं होता।

Post a Comment

0 Comments