Ticker

10/recent/ticker-posts

Advertisement

किशनगंज: जीविका दीदियों ने ठाना है पर्यावरण को बचाना है-Kishanganj Times



किशनगंज (बिहार) विजय कुमार/ पिछले चार पांच दिनों से जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड के सभी पंचायतों में एक ही नारा गूंज रहा है "जीविका दीदियों ने ठाना है,  पर्यावरण को बचाना है।" जी हां , यह सिर्फ नारा ही नहीं है बल्कि जमीनी हकीकत भी है। जीविका और वन विभाग द्वारा टेढ़ागाछ प्रखंड के सभी 12 पंचायतों में जीविका ग्रामसंगठनो को कुल 13630 पौधे  निशुल्क उपलब्ध कराए गए । इसमें  11694 फलदार और 1936 गैर फलदार शामिल हैं। जीविका दिदियों को सही तरीके से पौधेरोपण करने  के साथ साथ पौधे की उचित देखभाल  और सुरक्षित रखने की ट्रेनिंग भी दी गई।
अभी तक जीविका दीदियों द्वारा 1616 आम  8467 अमरुद 840  जामुन 71 कटहल  700 आंवला के  फलदार पौधे लगाए गए है। इसके अलावे लकड़ी वाले वृक्षों में 700 सागवान ,150 महोगनी , 279  कचनार , 242 सिरिस , 145 चुकंदी , 160 अर्जुन, 145 बकेन और 155 पोलटोफॉर्म के पौधे लगाए गए। आने वाले दिनों में ये पौधे  टेढ़ागाछ की धरती को हरियाली और शुद्ध पर्यावरण देने का काम करेंगे। इससे भूमि का कटाव भी रुकेगा । सही मायने में जीविका दिदिया इस वृक्षारोपण कार्य से बिहार सरकार के जल जीवन और हरियाली कार्यक्रम को सफलत बनाने में जुटी हैं।

Post a Comment

0 Comments