दहलीज तक कनकई नदी के कटाव को देखते हुए ग्रामीणों की मदद से घर तोड़ते मंदिर टोला गांव के लोग। |
घनश्याम सिंह |
गुरुवार की सुबह बारिश थमने के बाद नदी पार के पड़ोस के बलवाडांगी, पलसा ओर कोढ़ोबाड़ी,हारिभिट्ठा आदि गांव के रिस्तेदार नदी तैर कर नदी कटाव से पीड़ित लोगों की मदद के लिए पहुँचे। मदद करने पहुँचे मनोज कुमार सिंह, शकंर सिंह,कंशो सिंह,गोपाल प्रसाद सिंह,शनि लाल सिंह, अनिल सिंह,वीरेंद्र,संजय कुमार, मदन मोहन सिंह,दिलीप कुमार आदि लोगों ने गांव के दहलीज तक कटाव पहुँच चुकें परिवारों के घरों के छपर, टीन आदि को खोल मंदिर परिसर में सुरक्षित रखने के प्रयास में लगें है।
अपने रिश्तेदारों की मदद से अपने ही घर को तोड़ रहें राम चन्द्र सिंह उदास मन से कहा कि दो दिनों से गांव के लोग सूखा जलपान खाकर अपने अपने घरों से सुरक्षित समानों को निकालने में लगें है, आज जब बारिश थमी तो बारिश पानी से बर्बाद हुए मिट्टी के चूल्हें के अभाव में घर पर पड़े तेल का टीना को काट कर चूल्हा बना कर बाल बच्चों को भर पेट खाना खिला पाया हूं। पीड़ित गांव वालों ने प्रशासन पर अपना रोष जताते हुए कहा कि दो दिन से अधिक समय बीत गया पर कोई सरकारी राहत नही मिल पाया है।
वही लगातर बारिश से कनकई नदी का नया धार बनने से पत्थरघट्ठी पंचायत के गुवाबाड़ी, ग्वालटोली, बालुबाड़ी का संपर्क मुख्य सड़क से कटा हुआ है। वही धनतोला पंचायत के बिहार टोला गांव के प्राथमिक विद्यालय बूढ़ी कनकई के कटान का खतरा मंडरा रहा है, वही विद्यालय के ठीक बगल 10 मीटर करीब दूरी पर स्थित मंदिर के निर्माणधीन बरामदे की पीलर नदी में समा चुका है।
1 Comments
Bahut acha report
ReplyDelete