जब्त समान व तस्करी के आरोपी |
किशनगंज (अकील आलम)| आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सीमावर्ती क्षेत्र के सभी थाना अवैध तस्करी,शराब, नशीली पदार्थ के तस्करी को रोकने को लेकर अलर्ट पर हैं। गुरुवार को दिघलबैंक पुलिस ने तीन अलग-अलग कार्रवाई करते हुए 5 तस्कर को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया है। थाना अध्यक्ष आरिज एहकाम ने बताया कि बुधवार की रात्रि गुप्त सूचना के आधार पर दिघलबैंक पुलिस और एसएसबी के 12 वीं बटालियन सी कंपनी मोहमारी के जवानों ने जानकी चौक के समीप एक बोलेरो से 150 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है।
तस्कर की पहचान 29 वर्षीय सद्दाम हुसैन पिता-इकरामुल साकिन खरवालटोला मोहमारी और 50 वर्षीय मलिक अख्तर अख्तर पिता- मोहसिन साकिन मोहमारी के रूप में हुई है। वहीं गश्ती के दौरान दिघलबैंक पुलिस ने दो गिरजा टप्पू सड़क से दो टेंपो में भरे 45 बोरी चाइनीज मटर को पकड़ा है। धराये गए युवक की पहचान अंजार आलम पिता अब्दुल रकीब और मो• यूसुफ पिता- मेसर अली दोनों कुतवाभीटा निवासी के रूप में हुई है। जबकि 10 लीटर देसी शराब के साथ सत्यनारायण साह पिता श्रीकांत साह हरवाडांगा निवासी को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गुरुवार को न्याययिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
0 Comments