Ticker

10/recent/ticker-posts

Advertisement

किशनगंज: दो अलग-अलग कार्यवाही में 64 बोरी चायनीज मटर के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार-Kishanganj Times

जब्त चायनीज मटर के साथ धराये युवक।

किशनगंज (बिहार)- किशनगंज जिले के दिघलबैंक प्रखंड क्षेत्र के भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 12 वीं बटालियन की दो अलग अलग कंपनी के जवानों ने अलग अलग कार्यवाही करते हुए 64 बोरा चायनीज मटर के साथ तीन तस्कर को घर दबोचते हुए कस्टम के हवाले किया है। पहली कार्यवाही बुधवार की मध्य रात इंस्पेक्टर हीरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में दिघलबैंक बीओपी के जवानों ने पीलर संख्या 134/1 के समीप खेतों के अलग जगहों में 9 साइकिल पर लदे 48 बोरी चायनीज मटर को जब्त किया है जहां से तस्कर जवानों को अपनी ओर आते देख रात के अंधेरा का फायदा उठाते हुए मोके से फरार हो गया।
तस्करी के जब्त मटर व साइकिल

जबकि दूसरी कार्यवाही गुरुवार की देर शाम इंस्पेक्टर पुष्प राज सिंह के नेतृत्व में ए कंपनी पलसा के जवानों ने गस्ती के दौरान बॉडर पीलर संख्या 137/2 के समीप से 3 व्यक्ति को साईकिल में नेपाल की तरफ से ला रहे 16 बोरी चायनीज मटर के साथ पकड़ा है, पकड़े गए व्यक्ति की पहचान अख्तर आलम, जहांगीर आलम ओर अब्दुल मुतालिफ तीनों कुतवाभिट्ठा गांव के निवासी के रूप में की है। जिसकी जानकारी कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर ने दी है कहा कि जब्त सभी चायनीज मटर को कस्टम के हवाले किया गया है।

Post a Comment

0 Comments