प्रतीक बैद (जिला संवाददाता)
किशनगंज (बिहार)- किशनगंज शहर के खगड़ा रेड लाइट एरिया में अवैध रूप से देहव्यापार की सूचना पर एसपी कुमार आशीष के निर्देश पर गुरुवार की देर रात्री घंटो तक चली छापेमारी की गई। छापेमारी किशनगंज सदर थाना व महिला थाना की पुलिस के द्वारा की गई। इस कार्रवाई में रेड लाइट एरिया से आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया। जिसमें कुछ लड़कियों को मुक्त भी करवाया गया। हालांकि इस मामले में पुलिस अभी जांच के बाद ही कुछ बताना चाह रही है। देह व्यापार की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम द्वारा छापेमारी की गई थी। मिली जानकारी के अनुसार खगड़ा रेड लाइट एरिया में पुलिस को किसी युवती के बेचे जाने व जबरन देह व्यापार करवाये जाने की सूचना मिली थी।
वही छापेमारी के दौरान महिला पुलिस के साथ एक दर्जन से ज्यादा पुलिस कर्मी शामिल थे। हालांकि छापेमारी की भनक पहले से किसी को भी नहीं थी। अचानक हुई छापेमारी से उक्त स्थल पर हड़कंप मच गया। पुलिस को देखते ही कई मौके से फरार होने लगें। रेड लाइट एरिया पहुंचते ही पुलिस ने स्थल को चारो तरफ से घेर लिया। इसके बाद पुलिस वहां स्थित कमरों की तलाशी लेने लगी। इस दौरान पुलिस को देख कई इधर से उधर भागने लगे। इतनी बड़ी संख्या में पुलिस बल को देख उस रास्ते से गुजरने वाला भी थोड़ी देर के लिए रास्ता बदल लेने में ही अपनी भलाई समझ रहे थे। बताते चले कि यहां पूर्व में भी कई बार एसपी कुमार आशीष के निर्देश पर पुलिस की टीम के द्वारा छापेमारी की गई है एवं एक दर्जन से ज्यादा लड़कियों को देह व्यापार के चंगुल से मुक्त करवाया गया है। इस छापेमारी के दौरान पुलिस की टीम के साथ महिला सेल प्रभारी व महिला हेल्प लाइन की संरक्षण पदाधिकारी भी मौजूद थी।
0 Comments