किशनगंज (बिहार) | शुक्रवार को बिहार कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है। बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले नीतीश सरकार की इस अहम बैठक में कई बड़े निर्णय लिए गए हैं। इस मीटिंग में कुल 64 एजेंडों पर मुहर लगी है। चुनाव से ठीक पहले नीतीश सरकार ने महादलित विकास मिशन में लगे वीएक्स मित्रों और किसान सलाहकारों का वेतन बढ़ा दिया है। इसके साथ-साथ रसोइयों के वेतन में भी बढ़ोतरी की गई है। नीतीश सरकार में कोरोना महामारी के दौर में कई अहम फैसले किए हैं। कैबिनेट मीटिंग में कुल 64 एजेंडों पर मुहर लगी है। मिली जानकारी के मुताबिक बिहार महादलित विकास मिशन के संचालन में लगे वीएक्स मित्रों के वेतन में 1200 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इसके आलावा वर्तमान में कर्मचारी भविष्य निधि खता में सरकार का अंशदान 1625 से बढाकर 1785 रुपये कर दिया गया है।नीतीश सरकार ने किसान सलाहकार के मानदेय को भी बढ़ाया है। कैबिनेट की बैठक में किसान सलाहकार के मानदेय में 1000 रुपये की बढ़ोतरी पर मुहर लगी है।यानी कि अब किसान सलाहकारों को अगले साल 1 अप्रैल से 12000 रुपये की जगह 13000 रुपये हर महीने दिए जायेंगे।बिहार में रसोइयों के वेतन में 150 रुपये की वृद्धि की गई है।अगले साल 1 अप्रैल से उन्हें हर महीने 1650 रुपये वेतन के रूप में दिए जायेंगे। चुनाव से ठीक पहले नीतीश सरकार ने आंगनबाड़ी सेविका, मिनी आंगनबाड़ी सेविका और आंगनबाड़ी सहायिका के राज्य भत्ता में बढ़ोतरी की है।आंगनबाड़ी सेविका के राज्य भत्ता में 300 रुपये, मिनी आंगनबाड़ी सेविका के राज्य भत्ता में 200 रुपये और आंगनबाड़ी सहायिका के राज्य भत्ता में 150 रुपये की बढ़ोतरी की है।
इनका मानदेय बढ़ा-
★ 30 हजार शिक्षा सेवकों को एक अप्रैल से दस की जगह 11 हजार मिलेंगे। ईपीएफ में भी 130 की वृद्धि।
★ किसान सलाहकार को एक अप्रैल से 12 हजार की जगह 13 हजार मिलेंगे।
★ बिहार महादलित विकास मिशन की योजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोग के लिए विकास मित्रों को एक अप्रैल से 12500 की जगह 13700 मिलेंगे।
कैबिनेट के अन्य प्रमुख फैसले-
1- स्वास्थ्य समेत विभिन्न विभागों में 1429 नये पदों के सृजन की मंजूरी शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में मिली। इन पदों पर आगे नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
2- बिहार का दूसरा और पटना का पहला डबल डेकर फ्लाईओवर बनने का रास्ता साफ हो गया है। कैबिनेट की बैठक में पटना में पहले डबल डेकर फ्लाईओवर के लिए 422 करोड़ की मंजूरी दी गई है। कारगिल चौक से एनआईटी मोर के बीच बनने वाले डबल डेकर फ्लाईओवर की कुल लंबाई 2.2 किलोमीटर है।
3- बिहार के गैर सरकारी मान्यता प्राप्त अल्पसंख्यक माध्यमिक विद्यालयों में 27 मई 2011 के बाद नियुक्त एवं कार्यरत शिक्षकों के पुनरीक्षित मूल वेतन में 15 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। वेतन वृद्धि का लाभ एक अप्रैल, 2021 से इन शिक्षकों को मिलेगा। साथ ही इन सभी को एक अक्टूबर 2020 के प्रभाव से ईपीएफ योजना का भी लाभ दिया जाएगा। नये ग्राम पंचायतों में शुरू की गई नौवीं कक्षा की पढ़ाई के लिए राज्य अथवा केंद्र सरकार के सेवानिवृत्त शिक्षकों की सेवाएं संविदा पर लिये जाने की स्वीकृति कैबिनेट ने दी। बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड-पटना की नियुक्ति अनियमित पाये जाने के कारण बिहार शिक्षा सेवा की निर्मला भारती को सेवा से बर्खास्त करने की स्वीकृति मिली।
4- नमामि गंगे योजना के अंतर्गत पटना रिवर फ्रंट कार्य को पूरा करने के लिए 374 करोड़ रुपये की मंजूरी मिली है। इस योजना में 215 करोड़ की केंद्र की ओर से प्रशासनिक स्वीकृति तथा राज्य की ओर से 30 प्रतिशत हिस्सेदारी तथा इसके अतिरिक्त राशि कुल 158 करोड़ की व्यय की स्वीकृति मिली है।
5- राज्य के स्कूलों-शिक्षण संस्थानों के वाहनों को लेकर सख्त नियम होंगे। इसको लेकर संस्थानों के संचालकों को दिशा-निर्देश जारी करने के लिए बिहार मोटर गाड़ी नियमावली 1992 के नियमों में संशोधन को काबिनेट ने मंजूरी दे दी है। वाहनों में सीट से अधिक बच्चों को नहीं बैठाने समेत अन्य मामलों को लेकर और सख्ती की जाएगी।
0 Comments