ध्वस्त पुल |
किशनगंज (अकील आलम) | किशनगंज जिले के दिघलबैंक प्रखण्ड अंतर्गत पत्थरघट्टी पंचायत के गुवाबाड़ी में कनकई नदी के नए धार पर बना पुल उद्घाटन से पूर्व पहले ही बरसात में बुधवार को पानी के तेज बहाव में धंस गया। पुल का निर्माण कुछ दिन पहले ही करोड़ों रुपये करीब 1 करोड़ 42 लाख की लागत से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पूरा हुआ था। बताते चलें कि प्रखंड क्षेत्र में बीते तीन दिनों से हो रही बारिश से नदियों के जलस्तर में इजाफा हुआ है। वही लगातार हो रही बारिश ने एक बार फिर पत्थरघट्टी पंचायत में परेशानियां बढ़ा दी है,जहां पंचायत के गुवाबाड़ी के पास बना नव निर्माणाधीन पुल पहले ही बरसात में धंस गया।
स्थानीय ग्रामीण आज़म आलम,कैसर आलम,हुमायूं अकबर सहित अन्य लोगों ने बताया कि बुधवार को कनकई नदी के नए धार में गुवाबाड़ी के पास बना नव निर्माणाधीन पुल पानी के तेज बहाव में टिक न सका और देखते ही देखते करोड़ों रुपये के लागत से बना पुल पानी के तेज बहाव में धंस गया। ग्रामीणों ने बताया कि पुल लगभग बनकर तैयार हो गया था, पुल का दोनों तरफ एप्रोच बनना बाकी था। इस पुल के बन जाने से ग्वालटोली,गुवाबाड़ी, दोदरा,कमरखोद सहित दर्जनों गाँव के लिए यह पुल बहुत लाभदायक सिद्ध होता जो कि बिना उद्घाटन के ही नदी के आगोश में समा गया। वही स्थानीय लोगों की माने तो पुल में कहि न कही अनियमितता बरती गई है अन्यथा करोड़ो रूपये के लागत से बन रहा पुल जिसका अबतक उद्घाटन न हुआ हो,पहली ही बरसात का सामना कर ना सका और पुल कनकई नदी के पानी में समा गया।
वही लोगों ने बताया कि पुल बनकर तैयार था अप्रोच पथ की मरम्मती होते ही आवाजाही आरंभ हो जाता,पर कनकई के तेज बहाव में पुल धंस गया जिससे स्थानीय लोगों में मायूसी है तो वही इस पुल की निर्माण में करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है। करोड़ों रुपए के लागत से बना पुल इस प्रकार कैसे धंस गया इसकी जांच की मांग स्थानीय लोग कर रहे हैं।
0 Comments