Ticker

10/recent/ticker-posts

Advertisement

किशनगंज: बिहार मदरसा बोर्ड के चेयरमैन पर भ्रष्टाचार के लगे आरोप, हटाने की मांग हुई तेज-Kishanganj Times

बैठक में मौजूद लोग

मदरसा शिक्षकों को ईपीएफ की कैबिनेट से मंजुरी पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दिया धन्यवाद। 

किशनगंज टाइम्स के लिए प्रतीक बैद की रिपोर्ट।

किशनगंज (बिहार)- मदरसा अंजुमन इस्लामिया के प्रांगण में बिहार मदरसा शिक्षक एवं कल्याण संघ के शिक्षकगण की बैठक अयोजन की गई। जिसमें एसोसिएशन के सदस्य व पद्माधिकारी शमिल हुए। इस बैठक के दौरान बिहार मदरसा शिक्षा बोर्ड पटना के अध्यक्ष अब्दुल कयूम अंसारी के अनियमितता व भ्रष्टाचार मामले पर प्रकाश डालने व करवाई की मांग को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ साथ उनको पद मुक्त करने को लेकर माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग कि एवं उनके खिलाफ नारा दिया। बिहार स्टेट मदरसा ओल्ड  ब्वायज एसोसिएशन पटना के सचिव मो आफताब आलम द्वारा बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री श्री कृष्ण नंदन प्रसाद वर्मा को बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड के वर्तमान अध्यक्ष अब्दुल कयूम अंसारी के द्वारा बड़े पैमाने पर अनियमितता एवं भ्रष्टाचार किए जाने के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में सचिव श्री आलम ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अब्दुल कयूम अंसारी 31 जनवरी 2019 से बोर्ड में  अध्यक्ष पद पर संभालते हुए मनमाने ढंग से मनमाना फैसला करते हुए मदारिस एवं मदरसा बोर्ड को भ्रास्टाचार का अड्डा बना दिया है। उन्होंने बताया कि इनके द्वारा बोर्ड में जमा करोड़ों की राशि को बिना बोर्ड की मंजूरी के खुद निकासी किया जा रहा है एवं 40 से अधिक लोगों को बिना बोर्ड के सहमति एवं बिना विज्ञापन के निजी एजेंसी के माध्यम से नियुक्त किया गया है। जिससे बोर्ड को हर महीने लाखों रुपए का नुकसान उठाना पड़ रहा है। जो जांच का विषय है एवं जिसकी सूचना समय-समय पर बिहार के मुख्यमंत्री एवं शिक्षा विभाग को दी गई है।
 वहीं  उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पटना उच्च न्यायालय ने मदरसा अनिसूल गोरवा दरभंग कार्य करने पर रोक लगा दी थी। इन भ्रष्टाचार एवं अनियमतायें को लेकर भी पटना उच्च न्यायालय ने अहसन रजा में आदेश दिया गया। हसन रजा ने सभी साक्ष को संलग्न करते हुए विजिलेंस को 5 दिसंबर 2019 को समर्पित किया, जो आज भी लंबित है एवं इसके बावजूद आज तक ना कोई जांच हुई और ना ही इनके कार्य पर शिक्षा विभाग द्वारा रोक लगाया गया। जिससे पूरे बिहार के मदरसा एवं मदरसा शिक्षकों प्रबंध समिति छात्र एवं अभिभावकों में अध्यक्ष के विरुद्ध रोष है। मोहम्मद जाहिदूर्रहमान,जनरल सिक्रेट्री मदरसा टिचर्स एण्ड वेफेयर एसोसिएशन ने कहा कि मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने बिहार के मुल्हका मदरसों के लिये जो कुछ भी किया है हम उनके कर्जदार हैं कि उन्होंने मदरसा एवं शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए कई सराहनीय फैसले लिये हैं। हमें आशा है कि बाकी जो हमारी समस्याएं हैं उसका भी समाधान मुख्यमंत्री जल्द ही करेंगे। जाहिदूर्रहमान ने कहा कि मदरसों में हुफ्फाज़ केराम को मौलवी के बराबर तन्खाह मिले एवं मदरसों में  छात्रवृत्ति एवं पोशाक राशि शिघ्र दिया जाये । जावेद अली अध्यक्ष जिला किशनगंज ने कहा कि मदरसा बोर्ड के चेयरमैन इन दिनों पुरी तरह मनमानी कर रहे हैं जिससे मदारिस का बड़ा नुकसान हो रहा है ।इस अवसर पर मौजुद लोगों में  तौहिद अहमद ज़िला सचिव किशनगंज,अब्दुल कय्यूम नदवी जिला अध्यक्ष पूर्णिमा, रागीब हसनैन सदस्य, मुमताज़ आलम प्रिंसिपल मदरसा अंजुमन इस्लामिया, मोजफ्फर नसीम जिला सचिव अररीया, साजिद अंजुम जिला सचिव पुर्णीया, हाजी अब्दुसमद उपसचिव पुर्णीया, हसन जुलकर नैन सदस्य किशनगंज, मौलाना अब्दुल हफीज, दानिश आबदीन, महासचिव मदरसा ओल्ड बोआएज एसोसिएशन पटना, अब्दुल कुद्दुस अध्यक्ष वगैरह ने मदरसा बोर्ड के चेयरमैन के विरुद्ध जबरदस्त नारे बाजी की और कहा कि हमारी मांग पुरी होने तक हम लोग चैन से नहीं बैठेंगे ।

Post a Comment

0 Comments