दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज करते डीएम व अन्य। |
किशनगंज (अकील आलम)| आईसीडीएस पोषण माह (सितम्बर) बच्चो और महिलाओं में पौष्टिक आहार को बढ़ावा देने हेतु गुरुवार को अंबेडकर टाउन हॉल किशनगंज के पास पोषण परामर्श केंद्र की स्थापना की गई। उक्त केंद्र का शुभारंभ जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा विधिवत रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया,मौके पर कई अधिकारी भी मौजूद रहे। परामर्श केंद्र में पौष्टिक आहार को प्रदर्शित किया जाएगा। यथा,दूध,सब्जी फल आदि के गुणों तथा महिला और बच्चो को कैसे स्वस्थ रखा जाय के बारे में जानकारी दी जाएगी। इस अवसर पर सब्जियों के माध्यम से रंगोली भी बनाई गई है।
जिला पदाधिकारी डॉ श्री प्रकाश ने उपस्थित सभी अधिकारियों/ कर्मियों को पोषण की शपथ दिलवाई तथा पौष्टिकता की जानकारी अधिकतम लोगो तक पहुंचाने जागरूकता को लेकर निर्देश दिया। केंद्र शुभारंभ के मौके पर बताया गया कि पोषण के पांच सूत्र के अन्तर्गत बच्चे के पोषण के लिए पहले 1000 दिन सुनहरे दिन होते है,जिसमे पौष्टिक आहार की महत्ता होती है। इसी प्रकार एनीमिया,डायरिया तथा स्वच्छता व साफ - सफाई के बारे में भी जानकारी दी गई।साथ ही मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अन्तर्गत प्रत्येक लाभार्थी को ₹54100/- विभिन्न चरणों पर मिलने वाली सहायता,प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना आदि के बारे में भी प्रकाश डाला गया।
विदित है कि सितम्बर माह को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। इसे बिहार सरकार समाज कल्याण विभाग के समेकित बाल विकास परियोजना(आईसीडीएस) के माध्यम से पोषण माह को कार्यान्वित किया जा रहा है। पोषण केंद्र के उद्घाटन कार्यक्रम के एडीएम ब्रजेश कुमार, एसडीएम शाहनवाज नियाजी,डीपीओ आईसीडीएस मंजूर आलम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
0 Comments