बैठक में मौजूद जिलाधिकारी व अन्य। |
किशनगंज (अकील आलम) | शनिवार को समाहरणालय के सभागार कक्ष में जिलाधिकारी डा. आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में विद्यालयों को आदर्श विद्यालयों में अपग्रेड करने को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में डीईओ सुभाष कुमार गुप्ता सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। कार्यशाला के दौरान डीएम श्री प्रकाश ने कहा कि जिले के 35 विद्यालय को आदर्श विद्यालय में अपग्रेड किया जाना है। उन्होंने कहा कि सभी प्रखंडों से 5 - 5 विद्यालय चिन्हित किए गए हैं। इन सभी चिन्हित विद्यालय को जनवरी तक आदर्श विद्यालय में अपग्रेड कर लेने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने डीईओ को कहा कि उक्त विद्यालय के एचएम को आदर्श विद्यालय के मानकों से अवगत करा दें।उन्होंने कहा कि बच्चों को बेहतर तरीके से शिक्षा मिले इसका भी ध्यान रहे। कार्यशाला में सभी डीपीओ बीईओ सहित सभी 35 विद्यालय के एचएम भी मौजूद थे।
आदर्श विद्यालय में मिलेगी ये सुविधाएं-
आदर्श विद्यालय के लिए कुछ मानक तय किए गए हैं। जिसमें मानक के अनुरूप शिक्षक , प्रधानाध्यापक , वर्ग कक्ष , प्रधानाध्यापक कक्ष , छात्र - छात्राओं के लिए अलग - अलग शौचालय , प्रयोगशाला कक्ष , उपकरण एवं उपस्कर , पुस्तकालय , खेल का मैदान , बेंच- डेस्क , खेल - कूद की सामग्री , विद्यालय परिसर में बागवानी , सुसज्जित वर्ग कक्षा एवं दिवारों पर चित्रांकन एवं पेन्टिंग , चाहर दिवारी , टेलीविजन , कम्प्यूटर एवं इन्टरनेट की सुविधा नामांकन के सापेक्ष कम से कम 90 प्रतिशत उपस्थिति , छात्र - छात्राओं का प्रत्येक महीने मासिक टेस्ट आयोजित कर उत्कृष्ट छात्र - छात्राओं का नाम विद्यालय बोर्ड पर अंकित करना तथा उन्हें पुरस्कृत करना।
साथ ही वार्षिक कैलेण्डर बनाना एवं उसका क्रियान्वयन करना , डेली रूटीन बनाना एवं उसका क्रियान्वयन कराना, बाल संसद एवं मीना मंच के सदस्यों को सशक्त करना, विद्यालय में अनुशासन कायम करना , शिक्षकों एवं छात्र - छात्राओं के साथ - साथ प्रधानाध्यापक और विद्यालय शिक्षा समिति, विद्यालय प्रबंधन विकास समिति के सदस्यों के बीच बेहतर ताल - मेल होना, विद्यालय शिक्षा समिति, विद्यालय प्रबंधन विकास समिति के साथ प्रत्येक माह बैठक करना एवं उसका अनुपालन सुनिश्चित करना । छात्र - छात्राओं के अभिभावकों के साथ प्रत्येक माह बैठक आयोजित करना, पोषक क्षेत्र में मीना मंच, किशोरी मंच के बच्चों के साथ संयोजक शिक्षक के द्वारा छात्राओं के घर पर जाकर उसे विद्यालय आने के लिए प्रेरित करना । विद्यालय के श्रेष्ठतम 10 वीं एवं 12 वीं उत्तीर्ण छात्र - छात्राओं को पुरस्कृत करना शामिल है।
कार्यशाला में मौजूद अधिकारी |
इन विद्यालयों को आदर्श विद्यालय का मिला दर्जा-
1.किशनगंज- प्रखंड के इंटर उच्च विद्यालय, बालिका उच्च विद्यालय, नेशनल हाई स्कूल, उच्च विद्यालय सिंघिया, उत्क्रमित उच्च विद्यालय महिनगांव शामिल है।
2.ठाकुरगंज- प्रखंड के उच्च विद्यालय ठाकुरगंज, बालिका उच्च विद्यालय ठाकुरगंज, उत्क्रमित उच्च विद्यालय गलगलिया, उत्क्रमित उच्च विद्यालय रसिया, मध्य विद्यालय पौवाखाली शामिल है।
3.दिघलबैंक- प्रखंड के उच्च विद्यालय तुलसिया, उत्क्रमित उच्च विद्यालय हरवाडांगा, उत्क्रमित उच्च विद्यालय कटहलबाड़ी, उत्क्रमित उच्च विद्यालय गर्भनडांगा,उत्क्रमित उच्च विद्यालय टप्पु हाट शामिल हैं।
4.पोठिया- प्रखंड के उच्च विद्यालय आजाद नगर छतरगाछ, उत्क्रमित उच्च विद्यालय गिल्हा वाड़ी कन्या, उत्कर्मित उच्च विद्यालय कलियागंज, उत्क्रमित उच्च विद्यालय कुसियारी, आदर्श मध्य विद्यालय पोठिया शामिल हैं।
5.बहादुरगंज- प्रखंड के रसल उच्च विद्यालय बहादुरगंज, उत्क्रमित उच्च विद्यालय धीमाटोला, उत्क्रमित उच्च विद्यालय शमेशर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिन्धुगच्छ, आदर्श मध्य विद्यालय गंगी हाट शामिल हैं।
6.कोचाधामन- प्रखंड के मध्य विद्यालय मोहन मारी ,कारकुन लाल उच्च विद्यालय अलता हाट, मध्य विद्यालय गरगांव ,मध्य विद्यालय गौरा मनी , उत्क्रमित उच्च विद्यालय हल्दीखोरा शामिल है।
7.टेढ़ागाछ- प्रखंड के उच्च विद्यालय टेढ़ागाछ, उत्क्रमित उच्च विद्यालय भोजपुरबलवा , उत्क्रमित उच्च विद्यालय भेरूगढ़ ,उत्क्रमित उच्च विद्यालय कमाती एवं मध्य विद्यालय फुलवरिया टेढ़ागाछ को आदर्श विद्यालय का दर्जा दिया गया है।
0 Comments