प्रतीक बैद (जिला संवाददाता)
किशनगंज (बिहार)- पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष के पास न्याय की गुहार लगाने पहुंचे खगड़ा मछमारा वार्ड नंबर 32 के रहने वाले कासिम खलीफा उर्फ कृष्णा। आवेदनानुसार उन्होंने बताया कि मेरे खिलाफ महिला थाना में झूठे केस में नाम डाल कर मुझे फसाया जा रहा है। मो कासिम खलीफा का कहना है की वे खगड़ा हथीपट्टी रेड लाइट एरिया के चौक पर सिमेंट का दुकान चलाते हैं एवं ठेकेदारी भी करते हैं। वहीं उनकी पत्नी ने बताया कि मेरे पति का ऐसा कोई कार्य में संलिप्तता नहीं है परंतु उन्हें साजिश के तहत फसाया जा रहा है। उनकी पत्नी ने कहा कि मैं किशनगंज एसपी से मामले की जांच करने की मांग करती हूं एवं निर्दोषों को न्याय मिले इसके लिए उनसे गुहार लगाया हूं।
बताते चले कि शहर के खगड़ा रेड लाइट एरिया में अवैध रूप से देहव्यापार की सूचना पर एसपी कुमार आशीष के निर्देश पर विगत गुरुवार की देर रात्री सदर थाना व महिला थाना ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए घंटो तक छापेमारी कर आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया था। वहीं अब इस मामले में मोहम्मद कासिम उर्फ कृष्णा खलीफा के साथ उनके बस्ती के दर्जनों लोगों ने उनका साथ देते हुए एसपी कुमार आशीष के पास पब्लिक पिटिशन देते हुए सफाई पेश की। स्थानीय लोगों का भी कहना है कि देह व्यापार के कार्य में कृष्णा की कोई संलिप्तता ना होने के बावजूद उन्हें साजिश के तहत फसाने का कार्य किया जा रहा है। लोगों ने कहा अगर ऐसे ही अगर बेकसूर को फसाया जाने लगा तो आगे भी कोई दूसरा ऐसे साजिश का शिकार हो सकता है। वहीं मो कासिम उर्फ कृष्णा खलीफा के परिवार ने एस पी कुमार आशीष से न्याय की गुहार लगाते हुए मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है।
0 Comments