जब्त सामान के साथ धराये युवक। |
किशनगंज (बिहार)- इंडो-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 12 वीं वाहिनी एफ कंपनी डुब्बाटोली बीओपी के जवानों ने तस्करी के नियत से बोलेरो से ले जाये जा रहे हार्डवेयर के समानों के साथ चालक सहित एक नेपाली व्यक्ति को पकड़ कर दिघलबैंक थाना के हवाले किया है। जहां दिघलबैंक पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए दोनों आरोपियों को न्यायायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार डुब्बाटोली बीओपी के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की देर शाम करीब 8 बजे पीलर संख्या 135 से लगभग 2 किमी दूर हरूवाडांगा के समीप बहादुरगंज की तरफ से आ रही एक बोलेरो को रोककर तलाशी ली जिसमें थ्रेसर मशीन का सामान सहित भारी मात्रा में हार्डवेयर का सामान बरामद किया गया। जिसे नेपाल ले जाया जा रहा था।
एसएसबी के जवानों ने कार्रवाई करते हुए तत्काल गाड़ी को जब्त कर बोलेरो चालक सहित उस पर सवार एक अन्य नेपाली नागरिक को पकड़ लिया और कैंप ले आये। जहां से दोनों आरोपियों को दिघलबैंक थाना के हवाले कर दिया गया। वहीं दिघलबैंक थानाध्यक्ष आरिज एहकाम ने बताया कि एसएसबी द्वारा सुपुर्द किये गए नामजद अभियुक्त चालक मुमताज अंसारी (20) पिता जमशेद अंसारी ग्राम बालुबाड़ी और अकबर अली पिता इस्माईल ग्राम बिलायतीबाड़ी झापा (नेपाल) निवासी पर दिघलबैंक थाना में थाना कांड संख्या 80/20 धारा 414,188,34 भादवि के तहत मामला दर्ज कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
0 Comments