Ticker

10/recent/ticker-posts

Advertisement

किशनगंज:जिले के (चारों) विधानसभा कोषांग के सभी कर्मियों और अपने एआरओ के साथ कार्यशाला सह समीक्षा बैठक आयोजित-Kishanganj Times

बैठक में मौजूद अधिकारी।

किशनगंज (अकील आलम)| किशनगंज जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के निर्देशानुसार विधान सभा आम चुनाव 2020 के स्वच्छ, निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन के निमित मंगलवार को रचना भवन डीआरडीए किशनगंज में विधानसभा क्षेत्र 52 बहादुरगंज, 53 ठाकुरगंज,54 किशनगंज एवं 55 कोचाधामन के लिए नामांकन कोषांग के सभी कर्मियों और अपने एआरओ के साथ कार्यशाला सह समीक्षा बैठक उनके निर्वाची पदाधिकारी क्रमशः श्री अफाक आलम,DCLR श्री मनन राम, DDC व श्री शाहनवाज अहमद नियाजी एसडीएम, व श्री ब्रजेश कुमार,एडीएम के द्वारा की गई।निर्वाचन हेतु  नामांकन से संबंधित पूरी प्रक्रिया विस्तार से बताई गई।
बैठक में सर्वप्रथम बताया गया कि निर्वाचन नामांकन की अधिसूचना होने की तिथि को नामांकन संबंधी सूचना का प्रकाशन विहित प्रपत्र में किया जाएगा। सभी निर्वाची पदाधिकारी/सहायक निर्वाची पदाधिकारी सुलभ दृष्टिगोचर वाले स्थान पर कार्यालय में एक सूचना पट्ट पर इसे प्रदर्शित करेंगे। नामांकन के दौरान चुनाव आयोग द्वारा निर्गत कोविड 19 प्रोटोकॉल का निश्चित रूप से पालन कराया जाएगा। यथा ,फेस मास्क ,सैनिटाइजर आदि का प्रयोग ,सामाजिक दूरी का पालन करना होगा। नामांकन के समय अभ्यर्थी अधिकतम दो व्यक्ति के साथ ही उपस्थित होंगे। अधिकतम दो वाहन की अनुमति होगी।नामांकन हेतु निर्धारित प्रपत्र आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है तथा निर्धारित सिक्योरिटी राशि ऑनलाइन जमा भी की सकती है।
   सभी निर्वाची पदाधिकारी अपने कार्यालय में अभ्यर्थी की सहायता हेतु हेल्प डेस्क बनाएंगे।कार्यशाला में आवश्यक विभिन्न प्रपत्रों की जानकारी दी गई। नामांकन से लेकर स्क्रुटनी तक की प्रकिया समझाया गया।  अभ्यर्थियों से व्यय विवरनी हेतु नया बैंक खाता निश्चित रूप से लेना,अयोग्य घोषित उम्मीदवार की सूची से मिलान,प्रत्येक चरण की प्रक्रिया का चुनाव आयोग की साइट समेत सूचना पट्ट पर अपलोड/प्रकाशन करवाने को लेकर विस्तृत व्याख्या की गई।
नामांकन आवेदन की स्क्रुटनी के समय जरूरी बिंदुओं पर चर्चा की गई ताकि अस्वीकृत करने से पहले आवेदन की गहन समीक्षा की जा सके। चुनाव नामांकन के दौरान सभी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। आवेदन में उम्मीदवार अपना नाम,एफिडेविट,प्रमाणित वोटर लिस्ट सहित लगभग 17-18 बिंदुओं पर सूचना देंगे। कतिपय त्रुटि रहने पर  यथावश्यक नोटिस निर्गत कर सूचना भी प्राप्त कर लेनी होगी। निर्वाचन की पूरी प्रक्रिया में हर हाल में निष्पक्षता का ख्याल रखा जाएगा।

Post a Comment

0 Comments