Ticker

10/recent/ticker-posts

Advertisement

प्रवासी बिहारियों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से विशेष पैकेज की घोषणा।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

किशनगंज (बिहार ) - बिहार सरकार के आपदा प्रवंधन विभाग ने बिहार के प्रवासी नागरिकों की सहायता के लिए जारी किया आवश्यक निर्देश ,जिसका पालन कर बिहारी नागरिक जो बाहर में कोरोना के कारण फंसे पड़े हैं इस सहायता से लाभ ले सकते हैं ।
              बिहार सरकार के उक्त विभाग के द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि - केरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए जारी लाकडाऊंन में प्रदेश से बाहर फंसे लोगों को "मुख्यमंत्री राहत कोष" से विशेष पैकेज के रुप में 1000/= की सहायता दी जाऐगी ।जिसको प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों को भेजना आवश्यक होगा । जैसे-
1:- साफ और स्पष्ट दिखने बाला आधारकार्ड की प्रति ।
2:-बिहार राज्य के अंदर किसी भी बैंक शाखा का खाता नं.।
3:-- लाभार्थी का फोटो (सेल्फी )मिलान ,जो आधारकार्ड के डाटाबेस से मिलता हो ।
4:-एक आधारकार्ड पर एक हीं रजिस्ट्रेशन किया जाऐगा ।
5:- लाभार्थी के मोबाइल नम्वर पर आने बाले ओ टी पी को मोबाइल एप पर करना जरूरी होगा ।
इसके बाद भी ई मेल cmrf.sadm@gmail.com एवं अन्य मोबाइल नं.क्रमशः कृष्णा 8789410978 ,9534547098 (राज) ,8292825106 ,इन्द्रजीत 8986294256 ,एवं शुभम् के मोबाइल नं.8271226204 पर सम्पर्क कर अतिरिक्त सहायता ली जा सकती है ।

Post a Comment

1 Comments