बेरिकोडिंग लगाकर लोगों को जागरूक करते ग्रामीण |
किशनगंज (बिहार )- जिले के कई प्रखंडों के ग्रामीणों ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए (आवश्यक सेवाओं को छोड़कर )गांवों में बाहरी लोगों के प्रवेश पर लगाई पावंदी ।लाकडाऊंन के पालन और जागरूकता के लिए बांस बल्ली लगाकर लोगों को घरों से बाहर ना निकलने का दिया संदेश ।
लाकडाऊंन पर प्रशासन की तरफ से प्रचारित आवश्यक संदेश और सतर्कता बरतने की अपील को गांव गांवों तक कई जगहों पर बेरिकेटिंग और लाकडाऊंन का वोर्ड लगाकर लोगों को घरों से ना निकलने की नशीहतें दे डाली है ।जिससे लाकडाऊंन का जाने अंजाने में उलंघन करने बालों को इसका महत्व समझ में आ जाऐ ।कहा जाता है कि पुलिस के आने की खबरों पर लोग घरों में दुबक जाते हैं और पुलिस के जाते हीं घरों से निकल कर बाहर आ जाते हैं ।जिसको लेकर लाकडाऊंन सफल करने के लिए जगह जगह पर इस प्रकार के बेरीकेट्स लोगों को इसके पालन के लिए प्रेरित करते देखे जा रहे हैं ।
बहादुरगंज से एसके• झा की रिपोर्ट।
0 Comments