Ticker

10/recent/ticker-posts

Advertisement

कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए डीएम का बहादुरगंज दौरा।

बहादुरगंज अस्पताल का निरीक्षण करने आये डीएम।

डीएम आदित्य प्रकाश ने कोरोना वायरस से बचाव हेतु जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरगंज पहुंचकर यहां की तैयारियों का जायजा लिया।

बहादुरगंज से वरिष्ठ पत्रकार एसके झा की रिपोर्ट।

किशनगंज (बिहार )- डी एम किशनगंज आदित्य प्रकाश ने केरोना वायरस से बचाव हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरगंज पहुंच कर यहां की तैयारियों का जायजा लिया ।जिसके तहत स्वास्थ्य केंद्र के आइसोलेशन वार्ड ,प्रसव कक्ष और स्वच्छता की जांच की ।जहाँ स्वास्थ्य केंद्र के सभी चिकित्सक ,एवं कर्मचारी मौजूद थे।
            दोपहर बाद डी एम किशनगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  पहुंचे ।जहां इन्होने ऊपरी तल पर बने 20 बेड बाले आईसोलेशन वार्ड का निरीक्षण कर चिकित्सा सुविधाओं का जायजा लिया ।जहाँ पर इनके साथ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा.रिजवाना तब्बसुम   ,डा. आदिल ,डा .सरफराज सहित फार्मासिस्ट संतोष झा ,डी सी एम जयंत कुमार ,बी एच एम अजय कुमार साह सहित स्वास्थ्य केंद्र के सभी कर्मचारी चल रहे थे।
स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक निर्देश देते डीएम।
यहाँ से निकलकर डी एम ने प्रसव कक्ष का निरीक्षण करते हुए यहाँ के स्वच्छता पर ध्यान दिया ।जहाँ मौजूद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा.एस तब्बसुम से यहाँ की व्यवस्थाओं पर कई तरह की जानकारियां ली ।स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के बाद बाहर निकलते हुए डी एम ने कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर वहां मौजूद स्वास्थ्यर्मियों को आवश्यक निर्देश देते हुए यहाँ की स्थितियों के लिए सम्पर्क में रहने का भी परामर्श भी दिया ।हलांकि कई डाक्टरों जैसे डा.निसार ,डा.कविन्द्र ,डा.सुरेश एवं अन्य चिकित्सीय दल का क्षेत्र भ्रमण में रहने की बातें सुनकर डी एम ने संतुष्टि व्यक्त की ।इसके बाद ये सीधे प्रखंड मुख्यालय पहुंचे ।जहाँ बी डी ओ के कार्यालय में मौजूद पदाधिकारियों से विचार विमर्श करते ,बाहर से आने बालों पर नजर रखने एवं उनकी जांचकर उचित जगहों पर बने आईसोलेशन वार्डों में शिफ्ट करने का निर्देश दिया ।जहाँ बी डी ओ जुल्फिकार आदिल ,सी ओ कौशर इमाम ,पुलिस निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद ,थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह सहित प्रखंड और अंचल के तमाम कर्मचारी मौजूद थे ।

Post a Comment

0 Comments