सीएम नीतीश कुमार (फाइल फोटो) |
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का राशनकार्ड धारियों को शिघ्र भुगतान का आदेश।
किशनगंज (बिहार)- बिहार के मुख्यमंत्री ने अपने कार्यालय के पत्रांक cm/152 दिनांक 3 अप्रैल 2020 के द्वारा आधार कार्ड सीडिंग पर अतिशिघ्र कार्यवाही कर बिहार के राशनकार्ड धारियों को 1000 रुपये भुगतान का दिया निर्देश।
राशि प्रति परिवार के दर से सीधे उनके बैंक खाते में डीबीटी (DBT) के माध्यम से भुकतान कर लाभ दिया जा रहा है। इस संबंध में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण तथा लॉक डाउन की स्थितियों से निपटने के लिए राज्य सरकार द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिकार अधिनियम के तहत उक्त राशि को शिघ्र ट्रांसफर करने का निर्देश दिया है। इस संबंध में मुख्य सचिव सहित अन्य अधिकारियों से गहन विचार विमर्श करते हुए जिन राशनकार्ड धारियों की आधार सीडिंग नही हो पाई है उसकी सीडिंग शिघ्र कराकर 1000 (एक हजार) रुपया भुगतान का निर्देश दिया है। इस पत्र के माध्यम से कोरोना वायरस टेस्टिंग क्षमता को बढ़ाये जाने का भी निर्देश दिया है ताकि राज्य के बाहर से आये लोगों की टेस्टिंग सीघ्र कर उन्हें क्वारनटाइन में रखा जा सकें एवं उनकी निगरानी और वहां के व्यवस्था को ठीक रखा जा सकें। विचार विमर्श के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि प्रत्येक व्यक्ति को सचेत रहना जरूरी है। लोग इससे न घबराये और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर अपने घरों में रहें। इन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि बिना जरूरत के घर से बाहर ना निकलें। सरकार कोरोना वायरस पीड़ितों की हर संभव सहायता के लिए प्रतिबद्ध हैं।
0 Comments