Ticker

10/recent/ticker-posts

Advertisement

आज है रक्षाबंधन: बहनों ने भाई के कलाई में बांधी राखी,इस मौके पर राहत संस्था ने अधिकारियों को बांधी राखी-Kishanganj Times

डीएम डॉ आदित्य प्रकाश व एसपी कुमार आशिष को राखी बांधती डॉ फरजना।

किशनगंज (बिहार)- भाई-बहन के अटूट प्रेम व आस्था का पर्व रक्षाबंधन सोमवार यानी आज मनाया जा रहा है। बहनों ने अपने भाईयों की कलाई पर राखी बांध कर जीवन भर रक्षा का वचन लिया तथा भाईयों का मूंह मीठा किया और भाईयों से नेक भी ली। पूरे देश में रक्षाबंधन श्रावण पूर्णिमा को मनाया जाता है। भाई-बहन के अटूट बंधन का पर्व रक्षाबंधन सोमवार को किशनगंज में बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। वैसे इस बार कोरोना के कारण कई बहन अपने भाई को राखी नहीं बांध पाई लेकिन स्नेह की राखी बहनों ने अपने भाई तक पहुंचाया है। रेशम के धागे के इस पर्व को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया।
राखी बांधती डॉ फरजना

रक्षाबंधन के मौके पर राहत संस्था की निर्देशक डॉ• फरजना बेगम ने शोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों को राखी बांध कर उनकी सलामती की कामना की। डॉ• फरजना बेगम ने कहा कि रक्षाबंधन भाई बहन का एक अटूट रिशते का प्रतीक हैं तथा यह भाई बहनों का एक पवित्र त्योहारों में से एक है। उन्होंने कहा कि आज बहुत ही खूशी का दिन है तथा अधिकारियों सहित संस्था से जुड़े लोगों को आज राखी बांधकर बहुत खुश हूँ। रक्षाबंधन के अवसर पर डॉ फरजना ने जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश, पुलिस अधीक्षक कुमार आशिष, एडीएम, डीसीएलआर सहित कई समाजसेवी एवं पत्रकार बन्धुओं को राखी बांधी।

Post a Comment

0 Comments