Ticker

10/recent/ticker-posts

Advertisement

किशनगंज: जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ कि समीक्षात्मक बैठक दिए कई अहम निर्देश-Kishanganj Times

समीक्षात्मक बैठक करते डीएम व अन्य।


किशनगंज (अकील आलम)/ सोमवार को समाहरणालय स्तिथ सभागार कक्ष में जिलाधिकारी डॉ• आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में शिक्षा विभाग के जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित सभी डीपीओ और बीईओ आदि उपस्थित थे। बैठक में जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग के कई अहम एजेंडा पर विस्तृत चर्चा की और निर्देश दिए। जिला पदाधिकारी ने  किशनगंज में शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति के लिए विशेष अभियान चलाए जाने का निर्देश दिया।
बैठक में मौजूद अधिकारी
डीएम श्री डॉ प्रकाश ने समीक्षा बैठक में जिले के सभी सातों प्रखंड में पांच-पांच विद्यालयों को चिन्हित कर आधुनिक संसाधनों से सुसज्जित मॉडल विद्यालय बनाने का निर्देश देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी सुभाष कुमार गुप्ता को कार्य योजना बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया तथा इसके लिए 31 दिसम्बर 2020 अंतिम तिथि निर्धारित की गई। बैठक में शिक्षा विभाग के स्तर पर लंबित कोर्ट केस,आरटीआई, सेवांत लाभ व मानवाधिकार के मामलों को प्राथमिकता में रखकर सभी डीपीओ को निष्पादन करने व प्रत्येक सप्ताह जिला शिक्षा पदाधिकारी को समीक्षा करने का निर्देश दिया गया। कोर्ट केस के संबंध में जिला विधि शाखा से समन्वय स्थापित कर निष्पादन हेतु तथ्य विवरणी एक सप्ताह में बनवाने, कस्तूरबा विद्यालय की बालिकाओं को सैनिटरी नैपकिन वितरण सुनिश्चित करवाने,हाइजीन को लेकर नियमित स्वास्थ्य जांच करवाने  का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया है। इसमें सिविल सर्जन के अतिरिक्त रेड क्रॉस सोसाइटी का भी सहयोग लिया जाय।
डीएम श्री प्रकाश एमडीएम योजना की समीक्षा के क्रम में शिकायतों के निवारण को लेकर एक सिस्टम बनाने सहित एक सेल अधिष्ठापन,शिक्षा विभाग के कार्यालय के स्तर से एक लैंडलाइन नंबर जारी करने और इस पर प्राप्त शिकायतों पर कार्रवाई हेतु शिकायत निवारण व्यवस्था विकसित करने तथा एमडीएम के तहत वितरित अनाजो की मात्रा और गुणवत्ता जांच करवाने का निर्देश डीपीओ एमडीएम को दिया गया है। नामांकन के समय विभिन्न विद्यालयों में सामाजिक दूरी का पालन करवाने को लेकर सख्त निर्देश देते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा कि इसे अविलंब सुनिश्चित कराएं।तत्पश्चात यदि इसमें कहीं भी कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन पाया गया तो संबंधित स्कूल प्रबंधन(हेड मास्टर) व प्रखंड शिक्षा अधिकारी पर कारवाई की जाएगी। बाला योजना से संबंधित विस्तृत प्रतिवेदन की मांग संबंधित डीपीओ से की गई है बाला गतिविधि को लेकर जिला पदाधिकारी गम्भीर दिखे।विद्यालयों में जल जीवन हरियाली गतिविधि कराने को लेकर जागरूकता हेतु सभी पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा गया कि वाटर हार्वेस्टिंग का टारगेट को इस माह के अंत तक निश्चित रूप से पूर्ण करें। अभियान के संबंध में विद्यार्थियों में स्पष्ट संदेश दे।
  शिक्षा विभाग के नीलाम पत्र वादों में प्रगति लाने हेतु संबंधित अधिकारी को जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर प्रगति का निर्देश दिया गया। शिक्षक नियोजन,विद्यालय में शौचालय व स्वच्छता व नव सृजित प्राथमिक विद्यालय को भूमि चिन्हिकरण आदि के बिंदु पर समीक्षोपरांत निर्देश दिया गया। चुनाव से संबंधित सभी विद्यालयों में मूलभूत सुविधा( पहुंच पथ,पेयजल ,शेड, रैम्प,शौचालय,विद्युत,दूरभाष कनेक्टिविटी आदि ) उपलब्ध कराने हेतु शिक्षा विभाग को प्राथमिकता के आधार पर कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया।

Post a Comment

0 Comments