Ticker

10/recent/ticker-posts

Advertisement

BSEB: बिहार बोर्ड ने बढ़ायी 11वीं में एडमिशन की आवेदन करने की तिथि,जानें पूरी जानकारी-Kishanganj Times


किशनगंज (बिहार)- बिहार बोर्ड ने इंटर नामांकन (11वीं) के रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ा दी है। अब 11वीं में नामांकन लेने के इच्छुक छात्र और छात्राएं 22 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। पहले यह तिथि आठ से 17 जुलाई तक थी। लेकिन सीबीएसई और आईसीएसई के रिजल्ट पिछले हफ्ते आया है। छात्रों को रजिस्ट्रेशन के लिए अधिक समय मिले, इसके लिए बोर्ड ने तिथि को 22 जुलाई तक विस्तारित किया है। ज्ञात हो कि बिहार बोर्ड द्वारा संचालित प्रदेश भर में 3479 इंटर स्तरीय स्कूल और कॉलेज हैं। ऐेसे में बिहार बोर्ड के अलावा सीबीएसई और आईसीएसई के छात्रों को भी सहूलियत होगी। बोर्ड द्वारा नामांकन रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन सुविधा दी गयी है। छात्र वसुधा केंद्र, जिला निबंधन कार्यालय के अलावा खुद भी आवेदन भर सकते हैं।

वसुधा केंद्र में फार्म छह और डीआरसीसी में फार्म आठ भरें-
सीबीएसई और आईसीएसई के छात्र अगर वसुधा केंद्र से रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं तो उन्हें फार्म छह और जिला निबंधन कार्यालय से फार्म आठ भरना होगा। बोर्ड ने फार्म भरने संबंधित सारी जानकारी www.ofssbihar.in पर डाल दी है। स्टूडेंट्स अब 11वीं में एडमिशन के लिए बिहार बोर्ड की ओएफएसएस वेबसाइट www.ofssbihar.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन 22 जुलाई तक कर सकते है।

आवेदन करने हेतु आवश्यक कागजात निम्नलिखित है-
1. मैट्रिक मार्कशीट
2. मैट्रिक का एडमिट कार्ड
3. मैट्रिक का पंजीयन
4. जाति प्रमाण पत्र
5. आधार कार्ड
6. मोबाइल नंबर
7. ईमेल आईडी
8. फोटो
9. हस्ताक्षर
10. कम से कम 5 कॉलेज का नाम
11. एक मोबाइल नम्बर एवं एक ई-मेल आईडी का इस्तेमाल मात्र एक आवेदन भरने के लिए ही किया जाएगा।

Post a Comment

1 Comments