Ticker

10/recent/ticker-posts

Advertisement

डीएम किशनगंज ने राशन वितरण का डीलरों को दिया सख्त आदेश।

दिघलबैंक में क्वारनटाईन सेंटर का जायजा लेते डीएम।

डीएम किशनगंज ने राशन वितरण का डीलरों को दिया सख्त आदेश।
किशनगंज टाइम्स के लिए अकिल आलम की रिपोर्ट।


किशनगंज (बिहार )- अप्रैल माह  में कुल दो माह का राशन वितरण किया जाऐगा ।जिसके लिए राशन कार्डधारियों को एक माह का हीं कीमत भुगतान करना पड़ेगा ।इसके साथ हीं प्रत्येक राशन कार्डधारकों को 05 किलो राशन (चावल ) तीन माह (अप्रैल ,जून ,जुलाई ) तक मुफ्त में दिया जाऐगा ।जिसे लेकर राशन की दुकाने किसी भी हाल में 04:00 से पहले बन्द नहीं की जा सकेगी ।'किशनगंज टाईम्स "प्रतिनिधि द्वारा पूछे गये सवाल के जबाब में डी एम किशनगंज ने सम्मानित मुखियागणों की मौजूदगी में डीलरों को शख्त आदेश दिया।

  जैसा कि बीते दिन  किशनगंज डीएम आदित्य प्रकाश ने जिले के दिघलबैंक प्रखंड में कोरोना संक्रमण को लेकर अस्पताल से भारत नेपाल की सीम़ाओं तक का दौरा कर स्थितियों का जायजा लिया था ।जिस पर संतुष्ट होकर डी एम ने चिकित्सक और चिकित्सा दलों की तारीफ भी की थी ।जबकि दिघलबैंक बीडीओ पूरन साह द्वारा इस घड़ी में गरीब लाचारों को दिये जाने बाले निजी मददों को लेकर भी अपनी कृतज्ञता आंखों हीं आंखों में व्यक्त की थी। अपने भ्रमण के दौरान डीएम ने अस्पताल में आईसोलेटेड 20 बेडों को बढ़ाने एवं पल्स टू हाई स्कूल तुलसिया में आईसोलेशन वार्डों को बनाने का भी संकेत दिया था ।ऐसे में मध्य विद्यालय टप्पू में बने कोरेंटाईन सेंटर में भर्ती लोगों का हालचाल लेना ,वार्डर पर हो रही जांच के बाद डी एम जिला मुख्यालय लौट गये।
जनप्रतिनिधियों से वार्तालाप करते डीएम

Post a Comment

1 Comments