लाकडाऊंन के मद्देनजर हाट बाजारों के जायजा लेते सिओ व अन्य। |
छत्तरगाछ की दुकानें होगी बंद, नहीं लगेगा हाट के दिन हाट - सिओ
पोठिया से खुशनूर की रिपोर्ट।
पोठिया(किशनगंज)-वैश्विक महामारी कोरोना के खतरे को देखते हुए अंचल अधिकारी पोठिया ने छत्तरगाछ के व्यापारियों को आदेश जारी किया है ऐहतियात के तौर पर प्रत्येक बुधवार और शनिवार को लगाए जाने वाली हाट-बाजार पर पूर्णतः प्रतिबंध लगा दिया है शनिवार को अंचलाधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह एवं ओपी थाना अध्यक्ष राकेश प्रसाद ने संयुक्त रूप से छत्तरगाछ में साप्ताहिक हाट पर आए व्यापारीयो ओर लोगों को हाट व सड़क से तत्काल चले जाने का निर्देश दिया। वही आधे घंटे में सड़क और हाट को खाली भी करा दिया गया। शनिवार की दोपहर जैसे ही सीओ को सूचना मिली कि साप्ताहिक हाट छत्तरगाछ में भीड़-भार काफी ज्यादा लगी है सूचना मिलते ही सीओ ने स्थानीय मुखिया अबुल कासिम, छत्तरगाछ ओपी प्रभारी राकेश कुमार सहित पुलिस बल के साथ हाट में आए व्यापारियों ओर लोगों को शीघ्र खाली करने का ऐलान कर दिया। इसी प्रकार सड़क पर मौजूद लोगों को जल्द घर जाने का निर्देश दिया देखते ही देखते सड़क और हाट में कुछ ही छन में सन्नाटा पसर गया। वहीं दूसरी ओर चिचुआबाड़ी ओपी प्रभारी केपी सिंह ने तैयबपुर बाजार में भीड़ को देखते हुए सब्जी मंडी को कलियागंज मध्य विद्यालय परिसर में शिफ्ट कराते हुए लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के तहत खरीददारी करने की अपील की जबकि बीडीओ सशिम सौरभ मनी ने क्षेत्र में संचालित तमाम सीएसपी केंद्रों और दामलबाड़ी बाजार का जायजा लिया इस दौरान बीडीओ मनी ने लोगो को सोशल डिस्टेंस के तहत खरीददारी करने एवं अनावश्यक रूप से भीड़ नहीं लगाने की अपील की। साथ ही पोठिया थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह द्वारा बुधरा ,नौकट्टा,खजूरबाड़ी तैयबपुर आदि सड़को पर अनावश्यक रूप से घूम रहे कई बाइक चालको को उठक-बैठक कराते हुए घर से बाहर नही निकलने की सख्त हिदायत दी है।
पोठिया(किशनगंज)-वैश्विक महामारी कोरोना के खतरे को देखते हुए अंचल अधिकारी पोठिया ने छत्तरगाछ के व्यापारियों को आदेश जारी किया है ऐहतियात के तौर पर प्रत्येक बुधवार और शनिवार को लगाए जाने वाली हाट-बाजार पर पूर्णतः प्रतिबंध लगा दिया है शनिवार को अंचलाधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह एवं ओपी थाना अध्यक्ष राकेश प्रसाद ने संयुक्त रूप से छत्तरगाछ में साप्ताहिक हाट पर आए व्यापारीयो ओर लोगों को हाट व सड़क से तत्काल चले जाने का निर्देश दिया। वही आधे घंटे में सड़क और हाट को खाली भी करा दिया गया। शनिवार की दोपहर जैसे ही सीओ को सूचना मिली कि साप्ताहिक हाट छत्तरगाछ में भीड़-भार काफी ज्यादा लगी है सूचना मिलते ही सीओ ने स्थानीय मुखिया अबुल कासिम, छत्तरगाछ ओपी प्रभारी राकेश कुमार सहित पुलिस बल के साथ हाट में आए व्यापारियों ओर लोगों को शीघ्र खाली करने का ऐलान कर दिया। इसी प्रकार सड़क पर मौजूद लोगों को जल्द घर जाने का निर्देश दिया देखते ही देखते सड़क और हाट में कुछ ही छन में सन्नाटा पसर गया। वहीं दूसरी ओर चिचुआबाड़ी ओपी प्रभारी केपी सिंह ने तैयबपुर बाजार में भीड़ को देखते हुए सब्जी मंडी को कलियागंज मध्य विद्यालय परिसर में शिफ्ट कराते हुए लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के तहत खरीददारी करने की अपील की जबकि बीडीओ सशिम सौरभ मनी ने क्षेत्र में संचालित तमाम सीएसपी केंद्रों और दामलबाड़ी बाजार का जायजा लिया इस दौरान बीडीओ मनी ने लोगो को सोशल डिस्टेंस के तहत खरीददारी करने एवं अनावश्यक रूप से भीड़ नहीं लगाने की अपील की। साथ ही पोठिया थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह द्वारा बुधरा ,नौकट्टा,खजूरबाड़ी तैयबपुर आदि सड़को पर अनावश्यक रूप से घूम रहे कई बाइक चालको को उठक-बैठक कराते हुए घर से बाहर नही निकलने की सख्त हिदायत दी है।
0 Comments