राहत पैकेज वितरण करते डॉ तारा स्वेता |
प्रभावित हुए है। इन लोगों को खाने-पीने की भी एक समस्या है। इस वायरस से बचने के लिए लॉकडाउन सरकार द्वारा लिया गया एक अच्छा फैसला है जिसे आमजनों ने भी सर आंखों पर करके माना है।
लेकिन ऐसी स्थिति में काम काज बन्द है तो ग्रामीण इलाकों में रहने वालों गरीबो के लिए खाने-पीने की समस्या उतपन्न हो गई है। इसी बीच इस समस्या को दूर करने के लिए AIMIM के महिला जिला अध्यक्षा डॉ तारा स्वेता आर्या मदद में जुटी है। इसी बीच डॉ तारा स्वेता आर्या ने युवाओं का सहयोग लेकर ग्रामीण इलाकों के गरीबो तक राहत सामग्री पहुँचायी। बुधवार को जिले के ठाकुरगंज प्रखंड के भेभरा,कठारो एवं खानाबाड़ी गाँव के जरूरत मंद लोगों के बीच राहत सामग्री बांटे गए। जबकि जिले के किशनगंज एवं सुदूर सीमावर्ती क्षेत्र दिघलबैंक में भी राहत सामग्री वितरण किया गया। वहीं कोरोना वायरस से बचाव को लेकर डॉ तारा स्वेता आर्या लगातार लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं।
1 Comments
,👍👌
ReplyDelete