लॉक डाउन के समर्थन में रास्ता बंद करते ग्रामीण। |
किशनगंज- जिले के बहादुरगंज प्रखंड के भाटाबाड़ी में लोगों ने कोरोना वायरस के खिलाफ किया एलान ए जंग की पेशकश और बाहरी लोगों को गांव में पहुंचने का रास्ता किया बंद। कोरोना वायरस से बचाव को लेकर पूरे देश में 14 अप्रैल तक लॉक डाउन की घोषणा के बाद इसका व्यापक असर ग्रामीण क्षेत्रों में भी दिख रही है। जहां भारत सरकार के फैसले को मानते हुए लोग घरों में ही रहना वाजिब समझते हैं। वही कई सड़क ऐसे है जहां लोग लॉक डाउन के बावजूद बिलावजह घरों से निकलकर फर्राटे लगाकर घूमते नजर आते हैं। जिससे गाँव वालों में भय बनी रहती हैं। इसी क्रम में बुधवार को बहादुरगंज प्रखंड के भाटाबाड़ी पंचायत के वार्ड नम्बर 8 में ग्रामीणों ने लॉक डाउन का बीड़ा उठाते हुए फर्राटे मारकर घूमने वालों को लॉक डाउन का पालन करने के लिए नायाब तरीका अपनाया जहाँ ग्रामीणों ने लॉक डाउन का समर्थन करते हुए गांव में प्रवेश करने वाली मार्ग को बांस के बेरीकोड बनाकर बन्द कर दिया।
बता दें कि कोरोना वायरस से बचाव को लेकर पूरे देश में 14 अप्रैल तक लॉक डाउन है। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र में लोग अपने अपने स्तर से लोगों को जागरूक कर रहे हैं। वही इन दिनों बाजारों में भी सन्नाटा पसरा हुआ है जहां इक्का दुक्का लोग ही नजर आ रहे हैं। वही लॉक डाउन को लेकर प्रशासन भी मुस्तैद है जहां लॉक डाउन के उल्लंघन करते पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही किया जा रहा है।
0 Comments