|
किशनगंज एसपी की केरोना के खिलाख जंग में शामिल होकर निर्देश देते हुए। |
किशनगंज (बिहार)- जिले के नौजवान और संवेदनशील एस.पी.कुमार आशिष के सफल नेतृत्व में जनता कर्फ्यू से लेकर लाकडाऊंन में लोगों को सजग और जागरूक करने में किशनगंज पुलिस निभा रही है अहम भूमिका ।जिनकी निगाहें चप्पे चप्पे से लेकर सावधानियों को जन जन तक पहुंचाने की जिम्मेदारियां इन्होने अपने कंधों पर रख छोड़ा है ।जहाँ लाकडाऊंन में घरों से ना निकलने की नशीहतों के बीच लोगों को सहयोग और मदद की पेशकश एक मिशाल बनकर सामने उभरती जा रही है ।ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की टीम हो या फिर भीड़ भाड़ को हटाने के साथ लाचार बेबसों को सहायता पहुंचाने के कर्तव्यों का पालन यहाँ आसानी से देखा जा सकता है ।
|
बहादुरगंज थानाध्यक्ष ,बीडीओ,सीओ और मेडिकल टीम की कैरोना के खिलाफ एकता। |
चिकित्सा या चिकित्सक ,चौक चौराहे ,गली मुहल्ले सभी जगह पुलिस की चौकीदारी इन दिनों एक यादगार कड़ी की नजरों से देखा जाने लगा है ।जहाँ थानाओं में रोजमर्रे के कामकाज पहले की तरह और चौबीस घंटे लोगों लोगों को हरसंभव अपनी मौजूदगी से रु व रु करने से पीछे नहीं हंट रही है ।छः बजे सुबह से शाम के छःतक आवश्यक सेवाओं को सुगमता पूर्वक जारी रखने में पुलिस की अहम भूमिकाओं से इन्कार करना जरा मुश्किल होगा ।एक डाक्टर और उनकी टीम के साथ कदम से कदम मिलाकर कैरोना से एलान ए जंंग से दो दो हाथ करने में पुलिस की अनूठी पहल बिहार में पब्लिक पुलिस सहयोगी होने का एहसास दिलाने लगी है ।जिले के कई प्रखंडों में चिकित्सक ,बी डी ओ और थानाध्यक्ष की भूमिकाएं लोगों को अपनेपन का एहसास कराने से नहीं चूक रही है ।फिर चाहे वे चौकीदार हों या फिर एस पी सभी सड़कों पर उतरकर अपनी जिम्मेदारियों के निर्वहन में उत्कृष्टता की मिशाल बने जा रहे हैं ।जिले के विभिन्न थानाओं के थानाध्यक्षों के द्वारा लाचार वेबसों को मदद कर भोजन पानी तक देने तक की जिम्मेदारियों की तश्वीरें जहाँ आम हो चली है ।वहीं वाद विवाद ,विधि व्यवस्था ,मद्धनिषेध ,अपराध नियंत्रण और सभी तरह की जिम्मेदारियां निभाने के उदाहरणों को अब आमलोग बेहिचक वयां करने से नहीं चूकते हैं ।जहाँ लाकडाऊंन और जानलेवा वायरस से लड़ने की सावधानियां लोगों तक ससमय पहुंचाने में जिला पुलिस मुख्यालय की भूमिकाएं जनहित में उपयोगी साबित होती जा रही है।
बहादुरगंज से
एसके• झा की रिपोर्ट।
0 Comments