मॉक ड्रिल करते स्वास्थ्य कर्मी। |
किशनगंज (बिहार)- जिले के दिघलबैंक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कर्मियों ने माक ड्रिल को सफलता पूर्वक समपन्न किया। कोरोना वायरस से सम्बंधित मरीजों को कैसे लाकर उसका देखभाल करें,कैसे उनकी इलाज करें उसको लेकर सोमवार को पीएचसी दिघलबैंक मेंं मॉक ड्रिल कराया गया। जिले के दिघलबैंक में स्वास्थ्य केंद्र दिघलबैंक में कोविड-19 के पेशेंट को किस प्रकार से क्षेत्र से लाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कौरिनटाइन किया जाना है इसका मॉक ड्रिल किया गया। मॉक ड्रिल के दौरान सर्वप्रथम स्वास्थ्य केंद्र के कंट्रोल रूम से फोन किया गया, तत्पश्चात एंबुलेंस चिन्हित क्षेत्र हरूवाडंगा में पहुंचकर पेशेंट को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दिघलबैंक आई। जहां स्वास्थ्य केंद्र में बने आइसोलेशन वार्ड में तैनात चिकित्सक डॉ रविन्द्र कुमार द्वारा चिन्हित पेशेंट की जांच की गई। इस मॉक ड्रिल में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के अलावा सभी स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।
0 Comments