एसडीएम और डॉ फरजाना राहत देते हुए। |
किशनगंज टाइम्स के लिए एसके झा की रिपोर्ट।
किशनगंज (बिहार ) जिले की नामी गिरामी स्वेच्छिक संस्था "राहत "ने प्रशासन के सहयोग से 175 लाचार मजबूरों के बीच राहत का वितरण किया ।एसडीएम किशनगंज शहनवाज अहमद नियाजी की देख रेख में इस काम को अंजाम दिया गया।
जैसा कि "राहत " संस्था इन दिनों जिले में चल रहे अनेक जनोपयोगी कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है ।जिसमें लोगों के बीच जाकर कोरोना से बचाव हेतु सावधानियों के प्रचार प्रसार भी एक अहम हिस्सा बना हुआ है ।राहत संस्था समय समय पर लोगों की भरपूर मदद के लिए आगे आती रही है ।इसी क्रम में जब कोरोना वायरस ने अपना कड़ा रुख अख्तियार कर फैलने के जारी सिलसिलाओं के बीच हुए लाकडाऊंन में फंसे लाचार बेबसों के बीच राहत वितरण के लिए कमर कसी ।जहाँ संस्था की सचिव डा.फरज़ाना ने इस कठिन परिस्थितियों में किशनगंज शहर के लोहारपट्टी ,कर्वला ,कसेरापट्टी ,धरमगंज ,खगड़ा और प्रेमपुल में राहत बांटने की ठानी ।जिसके लिए किशनगंज एस डी एम शहनवाज़ अख्तर नियाजी का साथ मिला ।जहाँ 175 बेबस लाचारों के बीच भोजन पैकेट के रुप में राहतों का वितरण किया ।इस मौके पर डा. फरजाना ने बतलाया है कि -संस्था ने 500 लोगों के बीच राहत बांटने का लक्ष्य निर्धारित किया है ।आज जबकि किशनगंज जिले में भी कई दर्जन संदिग्धों की पहचान सामने आने और उन्हें आईसोलेट कराने की बातें सामने आरही है ।ऐसे में राहत के बढ़ते कदमों को लोग एक महत्वपूर्ण कदम मानने लगे हैं ।
0 Comments