Ticker

10/recent/ticker-posts

Advertisement

किशनगंज: जिले में लॉकडाउन से बेपरवाह वाहन चालकों से पुलिस ने वसूले 35 लाख की राशि। kishanganj times

जिले में लॉकडाउन से बेपरवाह वाहन चालकों से पुलिस ने वसूले 35 लाख की राशि।

वाहन जांच करते पुलिस।

किशनगंज (बिहार )- लॉकडाऊन की ढील से ज्यादा खुश ना हों ,चूकि देश में बीते एक माह के अंदर लगभग दो लाख कोरोना संक्रमित पाये जा चुके हैं ।यह संक्रमण प्रतिदिन 5 प्रतिशत के हिसाब से बढ़ रही है ।ऐसे में बिना मास्क पहने ना निकलें ,दिन में कई बार 20 सेकेंड तक मलमल कर साबुन से धोयें ,सेनिटाइजर का इस्तमाल करें ,दो गज की दूरी ,चाहे जो भी हो मजबूरी -ऐसी हीं एक अपील करते हुए एसपी किशनगंज ने लोगों को कोरोना से सावधान रहने को कहा है ।
बेवजह घर से ना निकलें और खासकर युवा साथी जो बाईकों एवं अन्य वाहनों से सड़कों की खाख छानते हैं ।वे होशियार रहें -क्योंकि लॉकडाऊन के पालन और लोगों को सुरक्षित रखने के लिए जिले के तमाम थानाओं ,ओ पी और चेकनाका पर वाहन चेकिंग जारी है ।जिसको लेकर जिले के किशनगंज सदर थाना ने कुल 573 वाहनों से 05 लाख 29 हजार छःसौ ,कोचाधामन 177 वाहनों से 02 लाख 04 हजार 500 सौ ,ठाकुरगंज 384 वाहनों से 04,68,500 सौ ,बहादुरगंज 391 वाहनों से 05 ,70,000 ,दिघलबैंक 70 वाहनों से 87,500 ,गरभनडंगा 116 वाहनों से 01,17,000,टेढ़ागाछ 204 गाड़ियों से 02,20,000 ,फतेहपूर से 33 गाड़ियों से 37,000 ,बीबीगंज 75 से 76,000 ,कोढ़ोबाड़ी 111 वाहनों से 01,26 ,000 ,पोठिया 80 से  80,000 ,पहाड़कट्टा 51 से कुल 01 लाख 12 हजार ,500 सौ और इसी तरह गलगलिया 45 से 56,000,कुर्लीकोट 62 से76,000 ,पाठामारी 43 से 32,000 ,सुखानी 60 से 55,000, पौआखाली 290 वाहनों से 02,49,500 की दंड वसूली की ।जबकि जियापोखर थाना ने 58 गाड़ियों से 57,000 ,बिशनपूर ओ पी ने 111 वाहनों से 01,19,500 ,अर्राबाड़ी 13 से 11,000 ,चिचुआबाड़ी पुलिस पीकेट ने 70 गाड़ियों से 95,000 और छत्तरगाछ ने 100 वाहनों से 88,000 रुपयों की दंड वसूली है ।इस तरह से पूरे जिले के थानों में कुल 3117 वाहनों को अनाधिकृत रुप से चलते हुए सभी को मिलाकर 34 लाख 69 हजार 600 रुपयों की राजस्व उगाही कर सरकारी खजाने में जमा किया है ।ऐसी हालातों के मद्देनजर बच्चे ,बूढ़ों और रोगियों का खास ख्याल रखकर ,घरों से बिना वजह ना निकलने की पुलिस सलाहों पर ध्यान देना अपने को सुरक्षित रखना होगा।

किशनगंज टाइम्स के लिए शशिकांत झा की रिपोर्ट।

Post a Comment

0 Comments