【किशनगंज पुलिस की अपील】
"मे आई हेल्प यू" सेवाकेंद्र के समापन पर किशनगंज के हरदिल अजी़ज ,और इस जिले से प्यार करने बाले एसपी कुमार आशिष ने अब गरीब लाचारों के बीच मास्क बांटने की ठानी है ।जबकि इसके साथ बदन को बदन से दूर रखकर कोरोना के खिलाफ़ एक नये जंग का ऐलान कर दिया है ।जिले के हाट बाजारों के साथ शहरों में लॉकडाऊन से मिली छूट और बढ़ती भीड़ को लेकर एस पी ने सभी को मास्क लगाना और एक दूसरों से दूरियों को जरुरी कर दिया है ।ऐसे में जिले की अवाम से वेपनाह मोहब्बत करने बाले कुमार आशिष इस मुहिम में ऐसा ना करने बालों के साथ पुलिस के कड़े रुख को भी बड़े साफगोई से सबों के सामने पेश किया है ।जहाँ हमसे वेपनाह मुहब्बत रखने बाले पुलिस ऑफिसर ने अपने मुहब्बतों का ख्याल ए इज़हार किया है ।वैसी हालातों में खुद से और दूसरों तक उनके ख्यालातों को पहुंचाकर ,बेसक हम कोरोना को हरा सकते हैं ।तो आईऐ ,एस पी साहब के इस मुहिम के साझीदार बन ,हम भी गरीब बेसहारों को मास्क बांटें ।साथ हीं दो दिल एक जान मानकर अपने को दूसरों से दो गज के फासलों को अख्तियार करने की सलाहों के साथ इसे अमल में लाने की पुरजोर कोशिशें भी करें ।ताकि हमारा किशनगंज कोरोना से बच बचाकर खुशहाल रहे ।आमीन ..... ।
शशिकांत झा की कलम से।
0 Comments