किशनगंज पुलिस का अलख जगाता कोचाधामन थाना।
किशनगंज टाइम्स के लिए शशिकांत झा की रिपोर्ट।
![]() |
केमरे की नजर में थानाध्यक्ष कोचाधामन रंजन कुमार |
किशनगंज (बिहार )- जिले में कोरोना का बढ़ता कहर ,और लगातार आ रहे प्रवासियों के कोलाहलों में भी किशनगंज पुलिस का अलख जगा रहे हैं कोचाधामन के थानाध्यक्ष ।जो अपने सभी कर्तव्यों का पालन करते हुए आज भी बेसहारों को सहारा दे रहे हैं ।
लॉकडाऊन थ्री की हलचल ,प्रवासियों के आने की गूंजें ,जहाँ दान धरम की चर्चाओं को पीछे ढकेल चुकी है ।उस समय सारी कठिन परिस्थितियों के बीच भी पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष रंजन कुमार जनसेवा में लगे हैं ।गांव -देहात में ऐसे बेसहारों को जो चारों ओर से टूटे पड़े हैं ,ये उनको सहारा देने से नहीं चूक रहे हैं ।इलाकों में निकलने से पहले अपनी गाड़ी में ये फूड पेकेट रखवाना नहीं भूलते ।और ये पेकेट वहाँ तक पहुंचाते हैं ,जिनकी ओर शायद हीं कोई नजरें उठी हो ।इतना हीं नहीं 19.07 .19 को कोचाधामन थाना में योगदान के बाद ये थाना परिसर के नक्शे को बदलने की शुरुआत की ।अररिया जिले की सीमाओं को छूने बाले इस बड़े थाना में पुलिसदल को बैठने सोने की कोई जगह नहीं थी ।जहाँ इन्होंने पुलिस बैरक सहित थाना कार्यालय का भी निर्माण कराया ।जो अब तक के इतिहास का नया अध्याय है ।पेड़ों के झुरमुटों में दिन में भी अंधेरानुमा थाना आज प्रकाश की जद में आकर चमकने लगा है ।जो निरंतर अपनी यात्रा का अगला पड़ाव तलाशने में लगा है।
![]() |
बेसहारा को सहारा देती कोचाधामन पुलिस। |
1 Comments
बहुत अच्छा लगता है
ReplyDelete