कोरोना माहमारी के बीच क्वारनटीन को लेकर किशनगंज एसपी की ख़ास अपील।
किशनगंज (बिहार)- कोरोना को रोकने के लिए जन- जन की भागीदारी बहुत जरूरी है, अगर लोग अपने-आप को सुरक्षित रखेंगे, लक्षण होने पर जांच और इलाज के लिए स्वयं आगे आएंगे तो समय रहते मुक्कमल इलाज होगा, मृत्यु दर भी कम होगी और इससे हम इस वैश्विक महामारी का व्यापक प्रसार भी रोक पाएंगे क्योंकि ट्रांसमिशन की चेन, लोगों के जरिए ही फैलती है. वर्तमान समय में बड़ी संख्या में बिहार के प्रवासी बन्धु-बान्धव वापस बिहार लौट कर आ रहे हैं। इस स्थिति में प्रशासन के साथ-साथ आम नागरिकों की भी जिम्मेवारी बनती है कि #हम_सावधान_रहें-- हमारे घर या समाज में जो भी बाहर से आये, भले ही कितना भी अपना क्यों ना हो-- वो बाकायदा इलाज का SOP पूरा करके आएं, किसी को भी बिना इलाज जांच के घर में घुसने ना दें, वरना घर के बाकी सदस्यों की जान पर आफत होगी। हमें पता नहीं है कि जो लोग आ रहे हैं, कोरोना के मामले उनकी स्थिति क्या है। वैसे तो प्रशासन अपना काम बखूबी कर रही है पर आपकी जिम्मेदारी भी बाकायदा बनती है। कम से कम अपने और परिवार के जीवन की चिंता करें। घर में रहें, अभी दोस्ती और रिश्तेदारी निभाने बिल्कुल ना जायें। मास्क पहनकर हीं रहें। बेवजह बाहर निकलने से शर्तिया तौबा करें। कोरोना का इलाज कोरोना होने कारणों में ही छुपा है--उन्हें पहचाने, उन गलतियों को बिल्कुल ना दोहराएँ। ये खतरा वास्तविक और अवश्यंभावी है। प्रशासन के दिए गए निर्देशों का हमेशा पालन करें-- किसी को दिखाने या छुपाने के लिए नहीं-- खुद और अपने परिवार को इस महामारी से बचाने के लिए। आइये, इस अभियान में सकारात्मक भूमिका निभाएं, कोरोना को दूर भगाएँ।
कोरोना हारेगा देश जीतेगा।
पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष की जिला वासियों से ख़ास अपील।
0 Comments