Ticker

10/recent/ticker-posts

Advertisement

बीडीओ एवं थानेदार ने प्रवासियों के बीच आवश्यक सामानों का वितरण किया।

किशनगंज टाइम्स के लिए अकिल आलम की रिपोर्ट।


प्रवासी मजदूरों को सामग्री देते बीडीओ एवं एसएचओ।

किशनगंज (बिहार )- भारत के अन्तर्राष्ट्रीय सीमा से लगे जिले के दिघलबैंक प्रखंड में प्रवासी नागरिकों का बड़ी संख्याओं में आने का सिलसिला जारी है ।वहीं क्वारंटीन केन्द्रों में प्रवासियों की भीड़ को देखते हुए ,केन्द्रों की कुल संख्याओं में इजाफा करते हुए उनके बीच आज आवश्यक सामानों का वितरण किया गया ।
  प्रखंंड विकास पदाधिकारी पूरण साह एवं थानाध्यक्ष आरिज अहकाम ने आज मध्य विद्यालय कटहलबाड़ी में प्रवासियों का हालचाल पूछा तथा जरूरत के सामान जैसे बाल्टी,जग,चटाई (दरी),मच्छर दानी, मंजन आदि सामग्री उपलब्ध कराया तथा किसी प्रकार के अन्य चीजों की जरूरत होने पर प्रशासन से राब्ता करने की बात कहीं। इस दौरान बोडिओ व थानाध्यक्ष ने लोगों को सोशल डिस्टेंस का पाठ पढ़ाते हुए एक दूसरे से दूरी बनाकर रहने की बात कहीं। बता दें कि अबतक प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग पंचायतों में देश के विभिन्न प्रान्तों से अबतक 800 से अधिक छात्रों एवं मजदूरों को क्वारेंटाईन में रखा गया है जहाँ मेडिकल टीम द्वारा लगातार स्क्रीनिंग जारी है जबकि सभी क्वारेंटाईन सेंटरों में प्रखंड प्रशासन नजर बनाए हुए हैं।

Post a Comment

0 Comments