Ticker

10/recent/ticker-posts

Advertisement

किशनगंज: कोरोना संकट के बीच लोगों की मददगार बनी किशनगंज पुलिस का "पशुधन बचाओ अभियान", मानव सहित पशुधन की भी रक्षा महत्त्वपूर्ण- कुमार आशिष,एसपी किशनगंज। kishanganj times

कोरोना संकट के बीच लोगों की मददगार बनी किशनगंज पुलिस का "पशुधन बचाओ अभियान"     मानव सहित पशुधन की भी रक्षा महत्त्वपूर्ण- कुमार आशिष,एसपी 

किशनगंज टाइम्स के लिए शशिकांत झा की रिपोर्ट।


कुमार आशिष, पुलिस अधीक्षक किशनगंज

किशनगंज (बिहार )- आंधियों की ऑंखों में ऑंखें डालकर बेबस लाचारों को खून देने बाली किशनगंज पुलिस ,अपने नेतृत्वकर्ता एस पी कुमार आशिष के नेतृत्व में ,पशुधन की रक्षा में भी तत्परता से क्रियाशील है ।जहां अब तक 1920 पशुओं को क्रूर हाथों से बचा लिया है।

   जिला पुलिस मुख्यालय से मिले एक रिपोर्ट के मुताविक जिला पुलिस के विभिन्न थानाओं में कुल 1920 पशुधन को तस्करों के चंगुल से छुड़ाकर 17 वाहनों को जप्त किया जा चुका है ।जिसको लेकर कुल 120 कांडों को दर्ज कर 65 मवेशी तस्करों को जेल में बने सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है। सनद रहे कि मवेशियों की तस्करियों के लिए अपने को बेताज बादशाह मानने बाले तस्कर मुस्तफा अंसारी उर्फ गुलाम मुस्तफा ,पिता तमीज उर्फ तमीजुद्दीन ,ग्राम बालीचुका ,थाना +जिला किशनगंज को अभी हाल हीं में तस्करी एवं आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेजा जा चुका है।


वहीं कोईया ,थाना जियापोखर (ठाकुरगंज)निवासी मो.अनवर पिता मो.यूसूफ जो जेल में था ,माननीय न्यायालय से अंतरिम जमानत पर बाहर है ।जिसकी गतिविधियों पर हमेशा किशनगंज की निगाहें टिकी हैं ।अगर प्राप्त रिपोर्ट की मानी जाय तो -जिले के किशनगंज ,कोचाधामन ,दिघलबैंक , गरभनडंगा ,कोढ़ोबाड़ी ,टेढ़ागाछ ,बीबीगंज ,फतेहपूर ,ठाकुरगंज ,पोठिया ,गलगलिया ,कुर्लीकोट ,जियापोखर ,पाठामारी ,आदि थानाओं के द्वारा कठोर कार्यवाहियों से तस्करों पर नकेल कसते हुए उक्त मवेशियों की जप्ती की जा सकी है ।बीते 2019 -20 एवं अब तक की कार्यवाहियों में किशनगंज पुलिस को उक्त सफलताऐं मिली है।

Post a Comment

1 Comments